पाकुड, झारखंड: झारखंड के मंत्री और झामुमो नेता साइमन मरांडी ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजमहल संसदीय सीट से विजय हंसदा को टिकट देने के पार्टी नेतृत्व के फैसले पर आज अप्रसन्नता जतायी. मरांडी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ झामुमो नेतृत्व ने विजय हंसदा को टिकट दिया है जिनके पिता दिवंगत थामस हंसदा कांग्रेस में थे और झारखंड बनाए जाने का विरोध करते थे.
यहां तक कि विजय भी कांग्रेस में थे.’’ हंसदा हाल ही में कांग्रेस छोडकर झामुमो में शामिल हुए हैं और उन्हें राजमहल संसदीय सीट से झामुमो ने टिकट दिया है. हंसदा के पार्टी में शामिल होने के बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता हेमलाल मुर्मू ने पार्टी छोड दी और भाजपा में शामिल हो गए.
भाजपा ने मुर्मू को राजमहल सीट से टिकट देने की घोषणा की है. मरांडी ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ कुछ राजनीतिक दलों ने मुझसे संपर्क किया है. मैं इस पर 26 मार्च के बाद ही फैसला करुंगा.’’