जमशेदपुर: चुनाव के दौरान झारखंड, बंगाल और ओड़िशा की सीमाएं सील रहेगी. गुरुवार को एक्सएलआरआइ स्थित टीएमडीसी ऑडिटोरियम में झारखंड, बंगाल और ओड़िशा के सीमावर्ती जिले के वरीय पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया.
वहीं नक्सलवाद या अपराध से संबंधित क्रॉस बॉर्डर एक्टिविटी रोकने के लिए रणनीति तैयार की गयी. नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कांबिंग अभियान चलाने का फैसला लिया गया. बैठक में कोल्हान के डीआइजी मोहम्मद नेहाल, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी अमोल होमकर, सरायकेला- खरसावां एसपी मदनलाल, पश्चिमी सिंहभूम के एसपी नरेंद्र सिंह सहित सीआरपीएफ के डीआइजी अशोक साम्या, मिदनापुर के डीआइजी अजय कुमार, मयूरभंज के डीआइजी, पुरुलिया के एसपी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. छत्तीसगढ़ घटना का जिक्र.
छत्तीसगढ़ घटना का प्रेजेंटेशन कर बताया गया कि कहां चूक हुई. गलतियों को दूर करने और सबक लेकर ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया गया. डीआइजी कोल्हान मोहम्मद नेहाल ने बताया कि वारंटियों को पकड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया गया. सीमावर्ती इलाके में संचार व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. सभी जिले के डीसी व एसएसपी के साथ समन्वय स्थापित करने पर सहमति बनी. कोल्हान के डीआइजी मोहम्मद नेहाल ने बताया कि पूरी तरह भयमुक्त माहौल में चुनाव कराया जायेगा.