चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन की मौत, एक गंभीर
बड़बिल : तेलकुई थाना व तेलकुई प्रखंड क्षेत्र स्थित किड़याहोता ग्राम में मैट्रिक के एक छात्र ने पार्टी मनाकर सोये ईंट भट्ठा मालिक समेत चार लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला. जब सभी सो रहे थे, तो युवक ने हमला किया. इनमें से तीन की मौत हो गयी. गंभीर स्थिति में एक जख्मी को तेलकुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार और गुरुवार मध्य रात्रि की है. घटनास्थल से भट्ठा मालिक दुखबंधु पोलाई (70), रतना मुंडारी (55) तथा श्रीकान्त महाराणा (15) का शव बरामद किया गया है.
जबकि बुधु मुंडा (20) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना को अंजाम देने वाला हत्या का आरोपी बामिया मुंडा (15) फरार है. बताया जाता है कि बुधवार रात ईटा भट्ठा में पार्टी का आयोजन किया गया था. यहां पार्टी के बाद सभी सो गये थे. इस बीच मध्य रात्रि में बामिया ने मौके पर पहुंचकर सोये लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के अलावा शराब कि बोतलें भी जब्त की है. घायल बुधु के बयान पर पुलिस आरोपी बामिया मुंडा की तलाश कर रही है. वह किडयाहोता स्थित किडया होता हाई स्कूल का छात्र है और इसी साल उसने मैट्रिक की परीक्षा दी है.