27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिठोरिया घाटी में कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, डॉक्टर की मौत

रांची/पिठोरिया : पिठोरिया घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर के असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ याेगेश्वर राम की मौत हो गयी, जबकि चालक घायल हो गया. घटना रविवार दिन के 11़ 30 बजे की है़ पिठोरिया घाटी में राढ़हा पुल के पास पतरातू की अोर से आ रही वैगन आर कार (जेएच01सी-8621) ने खड़े ट्रक […]

रांची/पिठोरिया : पिठोरिया घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर के असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ याेगेश्वर राम की मौत हो गयी, जबकि चालक घायल हो गया. घटना रविवार दिन के 11़ 30 बजे की है़ पिठोरिया घाटी में राढ़हा पुल के पास पतरातू की अोर से आ रही वैगन आर कार (जेएच01सी-8621) ने खड़े ट्रक (जेएच10एफ-7737) में पीछे से टक्कर मार दी. कार में सवार डॉ याेगेश्वर राम व उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गये.
पिठोरिया पुलिस ने दोनों घायलों को रिम्स में भरती कराया़ इलाज के दौरान डॉ योगेश्वर राम की मौत हो गयी, जबकि घायल चालक का रिम्स में इलाज चल रहा है़ डॉ योगेश्वर राम अपने पैतृक अावास हजारीबाग के बादम से लौट रहे थे़ रांची के पीस रोड स्थित श्यामा पैलेश के फ्लैट नंबर-108 में रहते थे़ घटना की सूचना मिलते ही श्यामा इनक्लेव में मातम छा गया़ लोग डॉ योगेश्वर राम की मौत की खबर सुन कर सन्न रह गये़
डॉ योगेश्वर राम के छोटे दामाद व आइआइपीएस इंस्टीट्यूट के संचालक विकास मौर्य ने बताया कि उनके ससुर के दो पुत्री अंशुल कौशल, एकता कौशल व पुत्र चंदन कौशल हैं. चंदन कौशल सचिवालय में सहायक के पद पर कार्यरत हैं. बड़ी पुत्री अंशुल कौशल दिल्ली में रहती है़
वह सोमवार की सुबह अपने पति अशोक राम के साथ रांची पहुंचेगी़ उनके आने के बाद सोमवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा़ अंतिम संस्कार पैतृक आवास हजारीबाग के बादाम में किया जायेगा़ पिठोरिया पुलिस के अनुसार करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद चालक सहित दो लोगों को कार से बाहर निकाल कर रिम्स भेजा गया. पुलिस के अनुसार गाड़ी डॉ योगेश्वर राम चला रहे थे. काफी मशक्कत के बाद क्रेन से कार को ट्रक के नीचे से निकाला गया.
टायर फटने से पेड़ से टकरायी कार, हाउस सर्जन सहित तीन घायल
थाना क्षेत्र के विनय बगीचा के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग (एनएच- 23) पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घटना रविवार की सुबह लगभग 8.30 बजे की है. एक आइ टेन कार (जेएच01एजी-0508) असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी, जिस कारण दुर्घटना हुई. घायलों में डॉ नगमा मोबिन (26 वर्ष), फतिउद्दीन अंसारी (45 वर्ष) व जैद (35 वर्ष) शामिल हैं. तीनों डोरंडा, रांची के रहनेवाले हैं. वे लोग कार से एक शादी समारोह में शामिल होने सिसई (गुमला) जा रहे थे. कार फतिउद्दीन चला रहे थे.
अचानक कार के आगे के पहिये का टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा व कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. डॉ नगमा मोबिन रिम्स में हाउस सर्जन के पद पर कार्यरत हैं. वहीं फतिउद्दीन अंसारी अपोलो अस्पताल के कैश काउंटर में कार्यरत हैं. जैद फतिउद्दीन अंसारी का भतीजा है. तीनों घायलों को पीसीआर वैन के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया.
असंतुलित होकर कार पलटी, कोई हताहत नहीं
मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क के समीप रविवार दिन के तीन बजे असंतुलित होकर कार(यूपी16 यू-2015) पलट गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुअा़ .बताया गया कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम की ओर से आ रही कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया. कार डिवाडर से टकरा कर पलट गयी. कार में दो लड़का व दो लड़की सवार थे़ कार पलटने के बाद किसी प्रकार से वो लोग बाहर निकले़ उन्हें मामूली चोट लगी.
सूचना मिलते ही पीसीआर वैन वहां पहुंचा और घायलों को प्राथमिकी उपचार के लिए रेड क्रॉस ले जाया गया़ इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी लोग वहां जमा हो गये और कार को सीधा कर रोड से किनारे किया़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार देख कर ऐसा लग रहा था कि इसमें सवार कोई नहीं बचा होगा़ कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें