रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज यहां विभिन्न राजनीतिक दलों और आगामी लोकसभा चुनावों के प्रत्याशियों को सजग करते हुए कहा कि वह कोई भी ऐसा बयान न दें जिससे चुनावों की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो.राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी राजनीतिक दलों एवं आगामी चुनावों के प्रत्याशियों को चुनावों की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सोच समझ कर ही बयानबाजी करनी चाहिए.
एक सवाल के जवाब में जाजोरिया ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (प्र) के नेता बाबूलाल मरांडी का आज का यह बयान की उनकी जान को खतरा है और उन्हें मारने के लिए सुपारी दी गयी है, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं है. आदर्श आचार संहिता के अनुसार प्रत्याशी या पार्टी एक दूसरे के व्यक्तिगत जीवन के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. वह समाज में रंजिश बढ़ाने वाले बयान भी नहीं दे सकते हैं.