Advertisement
दवा मांगने पर दिया कीटनाशक, मौत
राजधनवार : खोरीमहुआ की एक दुकान में दवा मांगने पर कीटनाशक दे दिये जाने से वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. मृतक रामेश्वर राणा(65) की पत्नी सारो देवी ने दुकानदार नौशाद अंसारी व मुश्ताक अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सारो देवी के अनुसार शनिवार 11 बजे वह रामूशरण (मंडरो) से लालबाजार […]
राजधनवार : खोरीमहुआ की एक दुकान में दवा मांगने पर कीटनाशक दे दिये जाने से वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. मृतक रामेश्वर राणा(65) की पत्नी सारो देवी ने दुकानदार नौशाद अंसारी व मुश्ताक अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सारो देवी के अनुसार शनिवार 11 बजे वह रामूशरण (मंडरो) से लालबाजार रिश्तेदार के घर पति के साथ जा रही थी.
खोरीमहुआ में उसके पति रामेश्वर राणा के पेट में दर्द होने लगा. वह दवा लेने दुकान पर गयी. दुकानदार ने 10 रुपये में उसे दो टेबलेट दिये. दवा खाते ही उसके पति की तबीयत बिगड़ने लगी. सारो ने जब इस बाबत दुकानदार से पूछा तो उसने दूसरी गोली (टेबलेट) छीन ली. वह रोने-चिल्लाने लगी, तो लोगों की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में उसे रेफरल हॉस्पिटल धनवार लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement