22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हू की प्रतिमा तोड़ी दो गुटों में झड़प, सात घायल

कांड्रा की बुरुडीह पंचायत अंतर्गत धीवर टोला नागाडुंगरी की घटना गम्हरिया : कांड्रा थाना क्षेत्र की बुरुडीह पंचायत अंतर्गत धीवर टोला के नागाडुंगरी में स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा को गुरुवार देर शाम असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घटना के बाद धीवर टोला, संथालडीह व पाटागोड़ा गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्रतिमा तोड़ने […]

कांड्रा की बुरुडीह पंचायत अंतर्गत धीवर टोला नागाडुंगरी की घटना
गम्हरिया : कांड्रा थाना क्षेत्र की बुरुडीह पंचायत अंतर्गत धीवर टोला के नागाडुंगरी में स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा को गुरुवार देर शाम असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घटना के बाद धीवर टोला, संथालडीह व पाटागोड़ा गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाते हुए संथालडीह व पाटागोड़ा के दर्जनों ग्रामीण लाठी- डंडा से लैस होकर शुक्रवार सुबह धीवर टोला पहुंचे और कालीचरण धीवर समेत उसके परिवार के कई सदस्यों को पिटाई की. घटना में सात लोग घायल हो गये, जिन्हें गम्हरिया सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं कालिचरण धीवर ने बताया कि बस्ती के युवकों को प्रतिमा तोड़ने के मामले में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना से उनका कोई संबंध नहीं है. मारपीट में कालीचरण धीवर, अखानी धीवर, परी धीवर, गोविंद धीवर, शकुंतला, सुनीता व समीर धीवर घायल हुए हैं.
दोनों पक्षों ने पुलिस से की शिकायत : मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से शिकायत की गयी. ग्रामीणों द्वारा कालीचरण धीवर, भरत धीवर, काड़ा धीवर व पुलिस धीवर के खिलाफ प्रतिमा तोड़ने की शिकायत की गयी. वहीं दूसरे पक्ष ने विमल टुडू, प्रदीप टुडू, मोरा हांसदा, दशमत हांसदा, वीरसिंह टुडू आदि के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की शिकायत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें