Advertisement
पूर्व व वर्तमान निदेशक और रजिस्ट्रार के खिलाफ 12 लाख ठगी की प्राथमिकी
रांची : बीआइटी मेसरा के पूर्व निदेशक डॉ अजय चक्रवर्ती, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ दिनाकर शासमल, वर्तमान निदेशक तथा रजिस्ट्रार एपी कृष्णा पर 12 लाख की ठगी का आरोप लगाया गया है़ जमीन के नाम पर ठगी करने का अारोप बरियातू के टैगोर हिल निवासी नवीन झा ने लगाया है़ इस संबंध में बीआइटी ओपी में […]
रांची : बीआइटी मेसरा के पूर्व निदेशक डॉ अजय चक्रवर्ती, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ दिनाकर शासमल, वर्तमान निदेशक तथा रजिस्ट्रार एपी कृष्णा पर 12 लाख की ठगी का आरोप लगाया गया है़ जमीन के नाम पर ठगी करने का अारोप बरियातू के टैगोर हिल निवासी नवीन झा ने लगाया है़ इस संबंध में बीआइटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
प्राथमिकी के अनुसार बीआइटी प्रबंधन ने 3.64 एकड़ जमीन कोऑपरेटिव को बेचने के लिए विज्ञापन निकाला था. उस जमीन का एग्रीमेंट करने के लिए नवीन झा ने एडवांस में 12 लाख रुपये संस्थान को दिये थे. वह जमीन बीआइटी प्रिंसिपल आॅफिस के पीछे स्थित है. एग्रीमेंट की बात बीआइटी प्रबंधन से 13 मार्च 2012 को हुई थी, लेकिन जमीन का एग्रीमेंट नहीं किया गया़
जब जमीन नहीं मिली, तो नवीन झा ने रुपये लौटाने की बात बीआइटी प्रबंधन से की, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला़ कई बार बात करने के बावजूद टालमटोल किया जाने लगा. उसके बाद उन्होंने बीआइटी आेपी में प्राथमिकी दर्ज करानी चाही, लेकिन उस समय प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. उसके बाद नवीन झा ने अप्रैल 2017 को कोर्ट में कंप्लेन केस कर दिया़ कोर्ट ने कंप्लेन केस पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन को बीआइटी ओपी भेजा. 19 अप्रैल को बीआइटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement