31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ा पहाड़ पर गरमी से दो जवान झुलस गये, अस्पताल में भरती

रांची : लातेहार-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस के दो जवान भीषण गर्मी से झुलस गये हैं. बताया जाता है कि अभियान में शामिल दो जवानों को बर्न इंज्यूरी हो गयी है. दोनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है […]

रांची : लातेहार-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस के दो जवान भीषण गर्मी से झुलस गये हैं. बताया जाता है कि अभियान में शामिल दो जवानों को बर्न इंज्यूरी हो गयी है. दोनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि दोनों जवान झारखंड जगुआर के हैं. जानकारी के मुताबिक भीषण गरमी और पानी की कमी के कारण बूढ़ा पहाड़ पर अभियान चलाने में पुलिस बल को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तमाम परेशानियों के बाद भी झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ व कोबरा के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान में डटे हुए हैं.
तीन पुलिस पिकेट खोलने पर विचार
बूढ़ा पहाड़ पर अभियान में आ रही परेशानी के मद्देनजर वहां तीन पिकेट खोलने पर विचार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभियान चलाने में सबसे बड़ी परेशानी पहाड़ी पर सुरक्षित ठिकाने की है. ऐसी स्थिति में अगर वहां पुलिस पिकेट स्थापित कर दिया जाये, तो जवान पिकेट पर रुक सकेंगे और वहां से निकल कर अभियान चला सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें