तिलेश्वर साहू के हत्या स्थल पर श्रद्धांजलि सभा
बरही/हजारीबाग : आजसू नेता व वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू की श्रद्धांजलि सभा बुधवार को हजारीबाग के बरही में हुई. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि सफेदपोश लोग जनता के विश्वास को छोड़ अपराधियों पर विश्वास करने लगे हैं. इससे लोकतंत्र का हनन हुआ है. हम सभी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि तिलेश्वर साहू की शहादत का दिन हम सबों को देखना पड़ेगा. तिलेश्वर साहू पार्टी की विचारधारा थे. इस विचारधारा को देखते हुए मैंने बरही विधानसभा का दायित्व उन्हें सौंपा था.
उन्होंने कहा कि साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में तिलेश्वर बरही की जनता के दिल में बस गये और सबके दिलों में राज करने लगे. उनकी लोकप्रियता से विरोधी दल के नेता घबरा गये और वे राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हो गये. उन्होंने बरही चौक पर शहीद तिलेश्वर साहू की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया. इससे पहले श्रद्धाजंलि सभा का शुभारंभ तिलेश्वर साहू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रख कर किया गया. बरही, चौपारण, पदमा, चंदवारा प्रखंड के युवाओं व महिलाओं ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.