Advertisement
पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार
खूंटी : कर्रा के ग्राम गारी गिरजाटोली में बुधवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआइ के दो उग्रवादी उदित गोप (बकसपुर साकेटोली निवासी) एवं सागेन आइंद(गारी गिरजाटोली निवासी) को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, चोरी की एक सीबीजेड मोटरसाइकिल बरामद किया है. एसपी अश्विनी […]
खूंटी : कर्रा के ग्राम गारी गिरजाटोली में बुधवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआइ के दो उग्रवादी उदित गोप (बकसपुर साकेटोली निवासी) एवं सागेन आइंद(गारी गिरजाटोली निवासी) को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, चोरी की एक सीबीजेड मोटरसाइकिल बरामद किया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी.
कर्रा के ग्राम गारी गिरजाटोली में पीएलएफआइ के उक्त दोनों उग्रवादी मोटरसाइकिल से हथियार के साथ लेवी की राशि वसूलने आये थे. एसपी ने एसडीओ तोरपा नाजिर अख्तर, पुनि विश्वनाथ सिंह, पुअनि उदय कुमार गुप्ता (थानेदार कर्रा), सत्येंद्र सिंह, दिवाकर सिंह(दोनों सअनि) व पुलिस बल को टीम में शामिल किया आैर सुबह सात बजे गिरजाटोली गांव की घेराबंदी की. पुलिस को देख उग्रवादी बाइक से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में हथियार सहित उक्त सामान बरामद हुए. उदित गोप की कर्रा पुलिस को दो अापराधिक मामलों में सरगरमी से तलाश थी.
ठेकेदार हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार
मुरहू पुलिस ने गत 25 अप्रैल 17 को मुरहू के ठेकेदार नंदकिशोर महतो हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्त तूफान सोय (घाघरा बांधटोली निवासी) एवं उत्तम तिड़ू (पेरका निवासी) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस हत्याकांड में दो अन्य अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की तूफान सोय एवं उत्तम तिड़ू उर्फ दाऊद मुरहू क्षेत्र में देखे गये हैं. एसपी के द्वारा गठित टीम में शामिल एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार दिनेश प्रजापति एवं पुअनि बमबम कुमार ने उत्तम तिड़ू को पेरका, जबकि तूफान सोय को घाघरा बांधटोली से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement