18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार खतरे में, सत्ता पक्ष के विधायकों ने बदला पाला

रांचीः लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस और झामुमो में जारी घमासान के बीच राज्य की हेमंत सरकार संकट में आ गयी है. ऐसा सत्ता पक्ष के विधायकों के पाला बदलने से हुआ है. सत्ता पक्ष के चंद्रशेखर दुबे (कांग्रेस), बंधु तिर्की व चमरा लिंडा (निर्दलीय) पूर्व में ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो […]

रांचीः लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस और झामुमो में जारी घमासान के बीच राज्य की हेमंत सरकार संकट में आ गयी है. ऐसा सत्ता पक्ष के विधायकों के पाला बदलने से हुआ है. सत्ता पक्ष के चंद्रशेखर दुबे (कांग्रेस), बंधु तिर्की व चमरा लिंडा (निर्दलीय) पूर्व में ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. अब झामुमो के हेमलाल मुरमू ने भाजपा का दामन थाम लिया है. सरकार के मंत्री साइमन मरांडी ने भी बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इस तरह सत्ता पक्ष के चार विधायक दूसरे दल में चले गये हैं. विधानसभा में सरकार का आंकड़ा 43 से घट कर 39 हो गया है. साइमन मरांडी झामुमो छोड़ देते हैं, तो सरकार के पक्ष में मात्र 38 विधायक ही रह जायेंगे. सरकार खतरे में आ सकती है. विपक्ष ने राजभवन का रुख किया, तो विश्वासमत हासिल करना सरकार की बाध्यता हो जायेगी.

तृणमूल के पास सरकार की चाबी : बागी विधायकों ने सरकार को लेकर स्टैंड साफ नहीं किया है. सत्ता पक्ष के तीन विधायक तृणमूल कांग्रेस में गये हैं. इस कारण बदले राजनीतिक हालात में सरकार की चाबी तृणमूल कांग्रेस के पास आ गयी है.

तृणमूल को तय करना होगा कि वह सरकार के साथ है या नहीं. तकनीकी रूप से यह जरूरी नहीं है, लेकिन विपक्ष इस पर सवाल उठा सकता है. तृणमूल ने हेमंत सोरेन सरकार का साथ दिया, तो संकट छट सकता है. हालांकि बंधु तिर्की ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार पर फैसला तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी लेंगी.

अल्पमत में है सरकार : साइमन

रांचीः राज्य सरकार के कल्याण मंत्री साइमन मरांडी ने सरकार व अपनी पार्टी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. उन्होंने कहा : 40 वर्ष तक झामुमो की सेवा की, पर अब लगता है कि यह पार्टी मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं है. जनता के बीच जाकर राय लेंगे. इसके बाद अगला कदम तय करेंगे. उन्होंने कहा : सरकार पूरी तरह अल्पमत में है. विपक्ष की मेहरबानी से चल रही है. तीन विधायक तृणमूल में चले गये हैं. तृणमूल ने सरकार को समर्थन नहीं दिया है.

एक विधायक हेमलाल मुरमू भाजपा में चले गये. फिर सरकार के पास बहुमत है कहां. जिस दिन विपक्ष चाहेगा, उस दिन सरकार गिर जायेगी. वह अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

सीएम के सलाहकार पर प्रहार

उन्होंने आजसू प्रमुख सुदेश महतो को अपना छोटा भाई बताया. वहीं तृणमूल के महासचिव मुकुल राय से संपर्क में रहने की बात कही. साइमन मुख्यमंत्री के सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी पर जम कर बरसे. कहा : हिमांशु शेखर ने पूरी पार्टी को गिरफ्त में ले लिया है. जब भी पार्टी में विरोध किया जाता है, तो वह केस में फंसा कर गिरफ्तार करवा देने की धमकी देते हैं. वह मंत्रियों से अतिरिक्त इच्छा रखते हैं. ईमानदार मंत्री उनकी इच्छा को पूरा नहीं कर सकता. बताया जाता है कि साइमन मरांडी अपने पुत्र दिनेश विलियम मरांडी को राजमहल से पार्टी का टिकट दिलाना चाहते थे. पर झामुमो ने विजय हांसदा को टिकट दे दिया है. इससे वह नाराज हैं.

सरकार पर फैसला ममता करेंगी : बंधु

‘‘मैं फिलहाल चुनाव में व्यस्त हूं. झारखंड के कई कद्दावर नेता तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. सरकार पर फैसला पार्टी नेता ममता बनर्जी को करना है. तृणमूल में शामिल हुए विधायकों की जो राय बनेगी, वही होगा. हम सभी लोग मिल बैठ कर विचार करेंगे. ममता दीदी का जो फैसला होगा, उसे मानेंगे. बंधु तिर्की, विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें