Advertisement
मोर्टार से फायरिंग के दौरान घायल हो गये जेजे के जवान
दुर्घटना. बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान रांची : लातेहार-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर जमे नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार की दोपहर वहां झारखंड जगुआर के तीन जवान घायल हो गये. घायल तीन जवानों को रात में हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया है. एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने […]
दुर्घटना. बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान
रांची : लातेहार-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर जमे नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार की दोपहर वहां झारखंड जगुआर के तीन जवान घायल हो गये. घायल तीन जवानों को रात में हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया है. एडीजी अभियान आरके मल्लिक ने बताया कि जवानों को मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
एडीजी ने बताया कि पहाड़ी से गिरने से घायल दो जवानों के कंधे में और एक जवान के सिर में चोट आयी है. हालांकि घायल जवानों ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि मोर्टार छोड़ने के दौरान हुई दुर्घटना में तीनों घायल हुए हैं. वहीं, मेडिका अस्पताल की ओर से जो जानकारी दी गयी है, उसमें तीनों को घायल होने की वजह माइंस ब्लास्ट बताया गया है. घायलों में असॉल्ट ग्रुप नंबर छह के सिपाही सतीश कुमार, असॉल्ट ग्रुप-14 के सिपाही योगेश राज व असॉल्ट ग्रुप-छह के सिपाही सुशील क्षेत्री शामिल हैं. योगेश राज को सिर में और सतीश कुमार व सुशील को कंधे में चोट लगी है. घायल जवानों के आने की सूचना मिलने के बाद उन्हें देखने डीजीपी डीके पांडेय, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश पांडेय समेत अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मेडिका अस्पताल पहुंचे.
रांची : लातेहार के बूढ़ा पहाड़ पर जख्मी जवानों को एयर एंबुलेंस से रांची लाया गया. एक हेलिकॉप्टर को खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के हेलीपैड पर उतारा गया. जहां से जख्मी एक जवान को मेडिका पहुंचाया गया. वहीं, दूसरी ओर एक एयर एंबुलेंस रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतारा गया. जहां से घायलों को मेडिका ले जाया गया. ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस को स्कॉट कर 19 मिनट में मेडिका पहुंचा दिया, ताकि घायलों का समय पर उचित इलाज को सके. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के कर्मी रूट क्लियर करवाते रहे.
एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस शाम सात बज कर 39 मिनट पर आ गयी थी. इसके बाद सात बज कर 40 मिनट पर एंबुलेंस से घायलों को मेडिका के लिए ले जाया जाने लगा. डीएसपी ट्रैफिक राधा प्रेम किशोर एंबुलेंस को स्कॉट कर रहे थे. जख्मी जवान तीन एंबुलेंस से मेडिका ले जाये गये. घायल जवान 7.58 मिनट पर मेडिका पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement