Advertisement
हथियारों के साथ डेविड और उसके सहयोगी गिरफ्तार
सफलता. दो माह पहले जेल से निकला, फिर पकड़ा गया रांची : बेड़ो पुलिस ने अपराधी डेविड उर्फ प्रकाश अरविंद केरकेट्टा को उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. उसके गिरफ्तार सहयोगियों के नाम अनिल उरांव, मंगरा मुंडा और इरफान अंसारी हैं. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा ने दी. […]
सफलता. दो माह पहले जेल से निकला, फिर पकड़ा गया
रांची : बेड़ो पुलिस ने अपराधी डेविड उर्फ प्रकाश अरविंद केरकेट्टा को उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. उसके गिरफ्तार सहयोगियों के नाम अनिल उरांव, मंगरा मुंडा और इरफान अंसारी हैं. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा ने दी.
उन्होंने बताया कि डेविड व उसके सहयोगियों के पास से एक डीबीबीएल बंदूक, 12 बोर की 22 गोली, एक देसी कट्टा और .315 बोर की दो गोली जब्त की गयी है. डेविड करीब दो माह पहले जेल से निकला था.
पुलिस को उसके बारे में सूचना मिल रही थी कि वह रंगदारी की मांग को लेकर लगातार सक्रिय है. पुलिस ने जब डेविड की तलाश में छापामारी की, तब वह अपने तीन सहयोगियों के साथ पकड़ाया. जानकारी के मुताबिक डेविड बेड़ो थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव का रहनेवाला है. करीब 10 साल पहले वह सम्राट गिरोह से जुड़ा हुआ था और गिरोह के सरगना जयनाथ साहू का करीबी था. बेड़ो थाना क्षेत्र के पुरनापानी गांव के पास आनंद शाहदेव की हत्या कर वह चर्चा में आया था. बड़ी मशक्कत से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उस पर हत्या और रंगदारी के आरोप में कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे.
डेविड को जेल में नहीं रख सकी पुलिस
डेविड कभी बेड़ो इलाके का आतंक हुआ करता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद बेड़ो व लापुंग क्षेत्र में सम्राट गिरोह कमजोर हुआ था. पुलिस उसे ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख सकी थी.
उसके द्वारा अंजाम दी गयी घटनाओं में उसे सजा नहीं दिला सकी. यही कारण है कि करीब चार साल पहले वह जेल से जमानत पर बाहर आ गया. जेल से निकलने के बाद एक राजनीतिक दल से जुड़ा, लेकिन दुबारा पुलिस ने एक आपराधिक घटना में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. वह फिर से जमानत पर न बाहर आ जाये, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement