रांची : चुटिया थाना की पुलिस ने शनिवार को विहिप नेता बाबूलाल ठाकुर का बयान लिया़ उनके बयान पर दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बयान में उन्होंने पूरी घटना के संबंध में जानकारी दी़ उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गोसाईं टोली के पास खड़े थे़ उसी समय पीछे से एक बाइक पर दो अपराधी आये और उन पर राइफल तान दी. छीना-झपटी में अपराधियों ने उन पर गोली चला दी़ गोली उनके सिर के पिछले भाग में लगी़ जख्मी होने के बाद भी बाबूलाल ठाकुर अपराधियों से भिड़ गये़ .
वह चिल्लाने लगे़, लेकिन कोई व्यक्ति उनकी मदद के लिए नहीं आया़ अपराधी घटनास्थल पर ही राइफल व बाइक छोड़ कर भाग गये़ इसके बाद विहिप नेता ने अपने एक मित्र को फोन किया कि मुझे गोली लगी है, गुरुनानक अस्पताल जा रहे हैं. घटना के बाद बाबूलाल के दोस्त व परिजन गुरुनानक अस्पताल पहुंचे़ वर्तमान में वह गुरुनानक अस्पताल के आइसीयू में भरती हैं. ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति खतरे के बाहर बतायी जा रही है़
एसआइटी ने की छापेमारी : एसएसपी के आदेश पर एसआइटी का गठन सिटी एसपी के नेतृत्व में किया गया है़ सिटी एसपी किशोर कौशल ने बताया कि एसआइटी ने शनिवार को अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है़ सिटी डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि घरवालों से भी जानकारी ली गयी है. बाइक के संबंध में डीटीओ से जानकारी मांगी गयी है.
दो हत्याओं का नहीं हुआ है अब तक खुलासा : चुटिया के लोगों ने बताया कि चुटिया थाना के 100 मीटर की परिधि में कुछ दिन पहले छोटू साहू व विजेंद्र सिंह की हत्या हो चुकी है़ उन दोनों हत्याआें का खुलासा चुटिया पुलिस अभी तक नहीं कर पायी है़ बाबूलाल ठाकुर को गोली मारने की घटना भी उसी 100 मीटर की परिधि में घटी़
दहशत में हैं चुटिया निवासी : मुनचुन राय
आजसू महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि कुछ वर्षों से चुटिया इलाके में हत्या और हत्या के प्रयास की घटना बढ़ी है़ बाबूलाल ठाकुर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह कई धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं. उन पर हमला से पूरे चुटिया मेें दहशत का माहौल है़ उन्होंने हमला करनेवालों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है़
डीसी व एसएसपी से मिला प्रतिनिधमंडल : श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त व एसएसपी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान अधिकारियों से मांग की, कि महावीर मंडल चुटिया के अध्यक्ष बाबूलाल ठाकुर पर हमला करनेवाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये. साथ ही श्री ठाकुर के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये.