एसकेएमयू में बैठक
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रीवियस के पंचम पत्र की बुधवार को होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. यह परीक्षा अब 14 मार्च को निर्धारित पाली में ली जायेगी. इस आशय की जानकारी प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा ने दी. श्री झा ने बताया कि मंगलवार को वीसी डॉ रामयतजन प्रसाद की अध्यक्षता में सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की भी आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक में सहायक केंद्राधीक्षक डॉ राजीव कुमार के साथ हुए र्दुव्यवहार के मामले में केंद्राधीक्षक डॉ आरके दास द्वारा दिये गये प्रतिवेदन पर विचार विमर्श किया गया. परीक्षा समिति ने शिक्षकों द्वारा आगामी परीक्षाओं के बहिष्कार से संबंधित एलान पर यह अपील की कि वे परीक्षा संबंधी कार्यो में सहयोग करें.
श्री झा के मुताबिक इस अपील के बाद शिक्षकों की ओर से दो दिनों का समय मांगे जाने पर पंचम पत्र की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया. श्री झा ने कहा कि मामले के आरोपी परीक्षार्थियों के निष्कासन को लेकर विवि प्रशासन अपने अधिवक्ता से विधिक परामर्श लेगा और फिर आगे कार्रवाई करेगा. बैठक में मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा, वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ बीके ठाकुर, प्रभारी कुलसचिव डॉ प्रकाश कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ शमशादुल्लाह, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा आदि मौजूद थे.