Advertisement
कबाड़ी व्यवसायी सुरेंद्र जायसवाल को अपराधियों ने पीठ में मारी गोली
लालगंज. टाटीसिलवे स्थित कबाड़ी दुकान से स्कूटी से लौट रहे थे घर अपराधियों ने पीछा कर गोली मारी, स्कूटी सहित सड़क पर गिरे दो वर्ष पूर्व अपराधियों ने किया था रंगदारी के लिए फोन ढेलाटोली, कोकर के हैं रहनेवाले अपराधियों को नहीं देख सके स्थानीय लोग रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज में अपराधियों […]
लालगंज. टाटीसिलवे स्थित कबाड़ी दुकान से स्कूटी से लौट रहे थे घर
अपराधियों ने पीछा कर गोली मारी, स्कूटी सहित सड़क पर गिरे
दो वर्ष पूर्व अपराधियों ने किया था रंगदारी के लिए फोन
ढेलाटोली, कोकर के हैं रहनेवाले
अपराधियों को नहीं देख सके स्थानीय लोग
रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज में अपराधियों ने कबाड़ी व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल को गोली मार दी. गोली उनकी पीठ में लगी है. घटना मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे की है.
घटना के दौरान वह टाटीसिलवे स्थित कबाड़ी दुकान से स्कूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. घटना के बाद वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर पड़े. उन्हें गिरते देख आसपास के लोग भागे-भागे उनके पास पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के लोग उन्हें रिम्स पहुंचा चुके थे. रिम्स में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुत्र सोनू सहित परिवार के अन्य सदस्य रिम्स पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उन्हें रंगदारी के लिए एक फोन आया था. तब उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. वर्तमान में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अपराधियों ने घटना को अंजाम रेकी कर तो नहीं दिया.
घटना के पीछे लूटपाट का इरादा तो नहीं था. घटना की कोई दूसरी वजह तो नहीं. पुलिस घटना के बारे में जानने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल की स्थिति गंभीर होने के कारण पुलिस उनका बयान खबर लिखे जाने तक नहीं ले सकी थी. खेलगांव पुलिस के अनुसार बयान लेने के बाद ही स्पष्ट होगा कि घटना को अंजाम देने में कितने अपराधी शामिल थे. अपराधी बाइक पर सवार थे या किसी दूसरी गाड़ी पर. उन्हें किस वजह से गोली मारी गयी है.
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल कोकर ढेलाटोली के रहनेवाले हैं. घटना के दौरान वह स्कूटी में घरेलू उपयोग का सामान लेकर आ रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क में अंधेरा होने की वजह से वे किसी अपराधी को नहीं देख सके. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि अपराधी पहले से ही सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल की कबाड़ी दुकान के आसपास खड़े होंगे. अपराधियों ने पहले उनकी रेकी की होगी. जब वह दुकान बंद कर बाहर निकले, तब अपराधियों ने पीछा कर उन्हें गोली मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement