Advertisement
आइइडी के साथ दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर दो आइइडी भी बरामद की गयी है. वहीं 25 लाख का इनामी भाकपा माओवादी नेता अनल उर्फ पतिराम की बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखे गये सामान को भी […]
गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर दो आइइडी भी बरामद की गयी है. वहीं 25 लाख का इनामी भाकपा माओवादी नेता अनल उर्फ पतिराम की बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखे गये सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
यह बरामदगी पीरटांड़ थाना इलाके के मंडलडीह से की गयी है. मंडलटोला से ही भाकपा माओवादी के कमांडर कृष्णा हांसदा के दस्ते के दो हार्डकोर नक्सली बाबूलाल मुर्मू व विजय मरांडी को गिरफ्तार किया है. बाबूलाल बोकारो जिले के पेक थाना इलाके के डेगागढ़ा और विजय निमियाघाट थाना इलाके के पारगो का निवासी है. यह जानकारी सोमवार को पीरटांड़ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डुमरी एसडीपीओ डुमरी अरविंद विन्हा ने दी. बताया कि रविवार की सुबह एसपी अखिलेश बी वारियर को जानकारी मिली थी कि पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा अपने दस्ते के साथ मंडलडीह इलाके में हैं.
इस दस्ते में कृष्णा के अलावा रणविजय महतो, लक्ष्मण राय, बैजू किस्कु, कटी मुर्मू, चुरामन मुर्मू, बैजनाथ महतो, दुर्गा टुडू, बाबूलाल मुर्मू व विजय मरांडी समेत कई नक्सली शामिल हैं.
एसपी के निर्देश एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी मूलचंद, सहायक समादेष्टा प्रणव प्रकाश व पीरटांड़ थाना प्रभारी रूख्सार अहमद को शामिल किया गया. टीम रविवार की सुबह मंडलडीह इलाके में पहुंची तो पुलिस-सीआरपीएफ को देख कर माओवादी भाग निकले. इसी दौरान बाबूलाल व विजय को पकड़ा गया. दोनों नक्सली के पास से एक-एक बैग व एक-एक मोबाइल मिला. बैग में नक्सली साहित्य, बैनर, पर्चा, बिस्कुट, पानी का बोतल मिला.
लेवी के पैसे से खरीदे थे शादी के सामान: एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से जब पूछताछ की गयी, तो दोनों ने बताया कि मंडलडीह निवासी बिनोद हांसदा के घर में संगठन के एक बड़े नेता की बेटी की शादी के लिए खरीदा गया सामान रखा गया है. बिनोद हांसदा के घर की तलाशी ली गयी, तो एक नया पलंग, एक स्टील का अलमारी, दो बक्सा, गद्दा-तकिया व एक पुरानी बाइक बरामद की गयी. वहीं बिनोद के घर के पीछे से जंगल में छिपा कर रखी गयी आइइडी भी बरामद की गयी. बताया कि लेवी के पैसे से नक्सली नेता की बेटी की शादी के लिए सामान खरीदा गया था.
कई घटनाओं में हैं शामिल
थाना प्रभारी रुख्सार अहमद ने बताया कि पकड़ा गया बाबूलाल व विजय कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. वर्ष 2005 में निमियाघाट थाना इलाके के खाखी जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला व 2009 में पारगो में डायन-बिसाही को लेकर हुए हत्याकांड में शामिल रहा है.
इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. बताया कि विजय की ससुराल भारती चलकरी है और इनामी नक्सली कृष्णा का घर मंडलडीह है, ऐसे में विजय व कृष्णा के बीच जीजा-साला का संबंध है. श्री अहमद ने बताया की गिरफ्तारी के बाद पीरटांड़ थाना में कांड संख्या 15/2017 धारा 147, 148, 149, 307, 120 बी भादवि, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सीएलए, 13 यूपीए के तहत 13 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement