जमशेदपुर: घोडाबांधा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घर से 200 गज की दूरी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. गुरुकृपा अपार्टमेंट के गेट के सामने टाटा स्टील के इक्यूपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज के मैनेजर रत्नेश राज को गोली मारी गयी. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. रत्नेश को अपराधियों ने कार में ही चार गोलियां मारी.
गोली लगने के बाद घायल रत्नेश ने कार से निकल कर अपार्टमेंट गेट पर जा शोर मचाया और वहीं गिर पड़े. शोर सुनकर रत्नेश के मित्र डॉ आनंद सिंह समेत अपार्टमेंट के लोग निकले और इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने रत्नेश के सीने में फंसी गोली निकाल ली है. बाकी गोलियां निकालने की कोशिश हो रही है.
गत 22 फरवरी को इसी तरह की एक घटना में टाटा मोटर्स के एजीएम ब्रजेश सहाय की टेल्को पुलिस थाना क्षेत्र के निलडीह इलाके में स्थित उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
पुलिस ने घटना स्थल से 7.65 बोर के तीन खोखे बरामद किये हैं. गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. घटना रात 9.40 बजे के आसपास अंजाम दिया गया.
अपराधियों ने जिस समय घटना को अंजाम दिया उस समय शहर में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. सिटी एसपी के नेतृत्व में शहर के अधिकतर जगहों पर पुलिस टीम अवैध शराब अड्डों पर छापामारी कर रही थी.
अपने चिकित्सक मित्र से मिलने गये थे
नीलडीह टय़ूब मेकर्स क्लब के सामने टाटा स्टील के फ्लैट में रहने वाले रत्नेश राज अपनी कार (जेएच 0 टी-6295) से अपने चिकित्सक मित्र डॉ आनंद सिंह से मिलने घोड़ाबांधा स्थित गुरुकृपा अपार्टमेंट गये थे. जानकारी के मुताबिक डॉ आनंद पेशे से दंत चिकित्सक हैं. दो दिन पहले रत्नेश ने पेरियन कैप्सेस का ऑपरेशन कराया था. रत्नेश जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, बाइक पर सवार अपराधियों ने रत्नेश पर सात राउंड गोलियां चला दी. रत्नेश को एक गोली सीने में, दो पीठ में तथा एक पसली में लगी है.
ब्रजेश सहाय की तर्ज पर ही मारी गयी गोली
नीलडीह में 22 फरवरी की रात सवा नौज बजे टाटा मोटर्स के एजीएम ब्रजेश सहाय को जिस अंदाज में अपराधियों ने कार में गोली मार कर उनकी हत्या की थी. उसी अंदाज में अपराधियों ने टाटा स्टील के मैनेजर रत्नेश को भी गोली मारी है. रत्नेश की घटना में भी अपराधियों ने 7.65 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया है. पुलिस मान रही है दोनों घटना को एक ही गिरोह के लोगों ने अंजाम दिया है.
पुलिस कर रही है छापेमारी
अपराधियों ने टाटा स्टील के मैनेजर रत्नेश राज को गोली मारी है. ऑपरेशन कर गोली निकालने का प्रयास चिकित्सक कर रहे हैं. पुलिस ब्रजेश सहाय की घटना से जोड़ कर रत्नेश पर फायरिंग मामले की जांच कर रही है. छापामारी चल रही है.
कार्तिक एस, सिटी एसपी
किसी से दुश्मनी नहीं थी :चाचा
बिरसानगर विजया गार्डेन में रहने वाले रत्नेश के चाचा ने बताया कि बचपन से ही रत्नेश को उन्होंने पाला है. वह उनके बेटे जैसा है. शहर में उनकी देखरेख वही करते थे. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.