Advertisement
मजदूरों को पीटा, रेल निर्माण कार्य ठप
अपराध. लेवी नहीं मिलने से नाराज उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की कार्रवाई बालूमाथ/चंदवा : लेवी नहीं मिलने से नाराज जेजेएमपी के 30-40 उग्रवादियों ने शनिवार की रात बालूमाथ व चंदवा में टोरी शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई कर दी. बालूमाथ में दस मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. उग्रवादियों के […]
अपराध. लेवी नहीं मिलने से नाराज उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की कार्रवाई
बालूमाथ/चंदवा : लेवी नहीं मिलने से नाराज जेजेएमपी के 30-40 उग्रवादियों ने शनिवार की रात बालूमाथ व चंदवा में टोरी शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई कर दी. बालूमाथ में दस मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. उग्रवादियों के भय से टोरी शिवपुर रेल लाइन निर्माण कार्य बंद हो गया. इस संबंध में बालूमाथ थाने में जेजेएमपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दूसरी घटना चंदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरझरिया गांव के समीप हुई. यहां भी जेजेएमपी के उग्रवादियों ने मजूदरों के साथ मारपीट की. इस संबंध में संगठन के पप्पू लोहरा समेत करीब 15 लोगों पर चंदवा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ऑपरेटर समेत मजूदूरों को पीटा : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मतइयाटांड़, हेमपुर के पास रेलवे लाइन निर्माण में लगे मजदूरों को जेजेएमपी के उग्रवादियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल दशरथ गिरि, बालेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, कपिलदेव यादव (ऑपरेटर)), बसंत कुमार , बैजनाथ यादव (पोकलेन ऑपरेटर), राजेश यादव, नितिन यादव (लोडर ऑपरेटर)) एवं मुंशी संपत व कोन्दा बाबू को रांची (रिम्स रेफर) कर दिया.
रस्सी से बांध कर डंडे से पीटा
मुंशी संपत व कोन्दा बाबु ने बताया की रात आठ बजे करीब 30-40 उग्रवादी आ धमके एवं सभी आपरेटरों और मुंशी को रस्सी से बांध कर डंडे से जम कर पीटा. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि कंपनी के शंकर रेड्डी मेरा बात नहीं मान रहा है.जब तक हमसे बात नहीं करेगा, तब तक कार्य बंद रहेगा. बिना आदेश का कार्य करने पर यही अंजाम होगा. एक हस्त लिखित पर्चा भी छोड़ा, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement