23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों-उग्रवादियों से लड़नेवालों की रक्षा नहीं कर पाती सरकार

रांची: आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या के बाद एक फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है कि नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ खड़े होनेवाले लोगों की सरकार रक्षा नहीं कर पाती है. बात हजारीबाग के बेलतू नरसंहार की हो या फिर गुमला में शांति सेना और जमशेदपुर में नागरिक सुरक्षा समिति (नासुस) के […]

रांची: आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या के बाद एक फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है कि नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ खड़े होनेवाले लोगों की सरकार रक्षा नहीं कर पाती है. बात हजारीबाग के बेलतू नरसंहार की हो या फिर गुमला में शांति सेना और जमशेदपुर में नागरिक सुरक्षा समिति (नासुस) के खात्मे की या फिर गिरिडीह में पिछले 20 साल के भीतर हुए चार नरसंहारों की, हर बार वैसे लोग मारे गये, जिन्होंने नक्सलियों और उग्रवादियों से मुकाबला किया. झारखंड में अब तक छह नरसंहार ऐसे हुए, जिनमें उन संगठनों के लोग मारे गये. इन्होंने नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ आवाज उठायी.

इन नरसंहारों में मरनेवालों की संख्या 74 है. इसके अलावा जमशेदपुर में नक्सलियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले नासुस के सारे लोग एक-एक कर मार डाले गये. गुमला में शांति सेना के लोग लगातार उग्रवादियों और नक्सलियों के हाथों मारे गये.

शांति सेना के शेष बचे लोगों को एक साथ 09 अप्रैल 2007 को एक बोलेरो गाड़ी में भून डाला गया. हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेलतू में ग्राम रक्षा दल के उन 13 सदस्यों व एक बच्चे की हत्या कर दी गयी, जिन्होंने नक्सलियों के खिलाफ आवाज उठायी थी. पीएलएफआइ ने तमाम वैसे लोगों को एक-एक कर मार डाला, जो उस संगठन के खिलाफ खड़े थे. वैसे लोग भागे फिर रहे हैं, जिन्होंने संगठन के खिलाफ काम किया है. तिलेश्वर साहू, महेश्वर सिंह, विजेंद्र सिंह, भूषण सिंह, राकेश महतो जैसे कई नाम हैं, जिन्हें सरकार सुरक्षा नहीं दे सकी. सरकार और पुलिस उन परिवारों की रक्षा भी नहीं कर सकी, जिन्होंने नक्सलियों-उग्रवादियों को ललकारा. ऐसे परिवार को नक्सलियों ने खत्म कर दिया. 26 सितंबर 2004 को नक्सलियों ने कोडरमा के सतगावां में चार लोगों की हत्या कर दी थी. 17 मई 2005 को नक्सलियों ने लोहरदगा के कुड़ के खरता में एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें