31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिले हथियार व विस्फोटक

लोकसभा चुनाव से पहले खूंटी, अनगड़ा, सोनाहातू व मेदिनीनगर में नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ मुठभेड़ व छापेमारी में भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं. पलामू पुलिस ने आशंका जतायी है कि चुनाव में बाधा डालने के लिए विस्फोटक लाये जा रहे थे. पीएलएफआइ के पांच सदस्य गिरफ्तारखूंटी/रांची: पुलिस ने खूंटी से […]

लोकसभा चुनाव से पहले खूंटी, अनगड़ा, सोनाहातू व मेदिनीनगर में नक्सलियों व उग्रवादियों के खिलाफ मुठभेड़ व छापेमारी में भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं. पलामू पुलिस ने आशंका जतायी है कि चुनाव में बाधा डालने के लिए विस्फोटक लाये जा रहे थे.

पीएलएफआइ के पांच सदस्य गिरफ्तार
खूंटी/रांची: पुलिस ने खूंटी से दो और सोनाहातू से तीन पीएलएफआइ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. खूंटी के तैमारा पथ पर तजना नदी के पास तपकारा के जिलिंगबुरू जंगल में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर जितेंद्र पातर मुंडा उर्फ जितन मुंडा उर्फ प्रशांतजी (कुडीयामु, सोनाहातु) और हार्डकोर उग्रवादी ललित साहू (खटंगा, रनिया) को गिरफ्तार किया. यहां से हथियार व अन्य सामान बरामद किये गये. बाद में जितेंद्र पातर की निशानदेही पर सोनाहातु के कुडीयामु से पीएलएफआइ के ही उग्रवादी वीरेन पातर, लक्ष्मीकांत पातर और केशव पातर को गिरफ्तार किया गया. अनगड़ा से जितेंद्र पातर की बहन के घर से हथियार बरामद किये.

एसपी को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार, खूंटी एसपी को सूचना मिली थी कि जितेंद्र पातर मुंडा जिलिंगबुरू जंगल में है. इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची. उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जितेंद्र पातर मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद ललित साहू भी पकड़ा गया. पुलिस को भरी पड़ता देख अन्य उग्रवादी भाग गये. पुलिस ने जितेंद्र पातर के पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोलियां, चार मोबाइल, एक पिट्ठ बरामद किया है. वहीं जंगल से उग्रवादियों के एक लैपटॉप, एक बाइक (जेएच 01 एबी 4921), 42 गोलियां और मोबाइल बरामद किये गये.

जितेंद्र की बहन फरार
बाद में जितेंद्र की निशानदेही पर रांची पुलिस ने अनगड़ा के डहुआ गांव में उसकी बहन राधिका देवी के घर छापामारी की. घर में स्थित कुएं से पुलिस ने एक बैग बरामद किया, जिसमें एक कारबाइन, पांच गोलियां और पीएलएफआइ का लेटर पैड बरामद किया. राधिका देवी और उसके पति विकोदर पातर मुंडा भागने में सफल रहे. जितेंद्र की निशानदेही पर ही पुलिस ने सोनाहातू के कुडीयामु गांव से विनोद मुंडा, लक्ष्मीकांत और केशव पातर को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक बम व एक पिस्तौल बरामद किये गये.

पीएलएफआइ कई जिलों में सक्रिय हैं. पुलिस संगठन का नेटवर्क ध्वस्त करने का काम कर रही है. इसी के मद्देनजर खूंटी में कार्रवाई की गयी.

– प्रवीण सिंह, डीआइजी

पलामू में छापामारी

माओवादी सबजोनल कमांडर पकड़ाया

मेदिनीनगरपलामू पुलिस ने भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर अंकित यादव उर्फ गिरेंद्र यादव उर्फ झबड़ा को गिरफतार किया है. उसकी निशानदेही पर द्वारिका गांव निवासी शहीद अंसारी के डूमरखांड जंगल स्थित घर से भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक हुए हैं. शहीद अंसारी भी पकड़ा गया है. एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सबजोनल कमांडर अंकित यादव ताल से पांकी आ रहा है. अभियान एसपी कन्हैया सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर अंकित यादव को पकड़ा गया.

‘‘विस्फोटक ताल से पांकी लाये जा रहे थे. सबजोनल कमांडर की निशानदेही पर जो विस्फोटक बरामद हुए हैं, उनका इस्तेमाल चुनाव में बाधा डालने के लिए किया जा सकता था. इस पहलू की जांच चल रही है.
वाइएस रमेश, एसपी (पलामू)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें