सिटी एसपी किशोर कौशल ने केस का रिव्यू कर हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट थाना पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है़ हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज चार केस में 47 नामजद आरोपी हैं. वहीं डेली मार्केट थाना में आठ नामजद आरोपी बनाये गये हैं.
Advertisement
55 नामजद लोगों की संलिप्तता व अज्ञात 1550 लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें
रांची: एकरा मसजिद के समीप दो गुटोंं के बीच गत मंगलवार को हुई मारपीट के मामले में नामजद 55 लोगों की संलिप्तता की जांच और 1550 की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस ने दिया है़. सिटी एसपी किशोर कौशल ने केस का रिव्यू कर हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट थाना पुलिस को […]
रांची: एकरा मसजिद के समीप दो गुटोंं के बीच गत मंगलवार को हुई मारपीट के मामले में नामजद 55 लोगों की संलिप्तता की जांच और 1550 की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस ने दिया है़.
हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज हैं चार अलग-अलग केस
हिंदपीढ़ी थाना में पहली प्राथमिकी दरोगा अब्दुल खालिद की शिकायत पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में लड्डन, शमीम, इमरान, भोला, मुख्तार, शाहिद, भोला, टिंकू, मकसूद, राहुल, गोटु, मुर्तजा, इबरार, जानू, जसीम, विक्की राज, बच्चा राजू, मो फारूख, राजू मिस्त्री व अज्ञात 1000 लोगों पर है. सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने और संपत्ति को क्षति पहुंचाने का आरोप है.
दूसरी प्राथमिकी हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार की शिकायत पर दर्ज है. जिसमें विहिप व बजरंग दल के करीब 30-50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया गया है.
हिंदपीढ़ी थाने में तीसरी प्राथमिकी विश्व हिंदू परिषद के अजय अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज की गयी है. जिसमें मारपीट और धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने का आरोप इम्तियाज, रिंकी राज, शाहिद साकिब, आसिफ, बबलू कबाड़ी, इस्तियाज कसाई, नाजिर मियां, आलम मुर्गा, सोनू निगार, भोलू, छोटे, बंटी, सन्नी, सन्नी और हैदर (दोनों भाई), मोनू मुख्तार, बग्गी, दानिश, मो हाफिज, जहांगीर, तबरेज, बाबू खान, रेहान अख्तर, आसिफ, नईम और अन्य अज्ञात पर लगाया गया है.
चौथी प्राथमिकी मो शाहिद की शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने व मारपीट करने का आरोप भैरो सिंह, गोपाल पारिक, दिवाकर मिश्रा, मनोज कुमार, रवि शंकर राय, रोहित सिंह और अन्य सैकड़ों अज्ञात लोगों पर लगाया गया है.
डेली मार्केट थाना में दो प्राथमिकी
डेली मार्केट थाना में दो प्राथमिकी दर्ज है. एक प्राथमिकी डेली मार्केट थाना प्रभारी की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. जिसमें उपद्रव फैलाने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप अज्ञात 500 लोगों पर लगाया गया है.
दूसरी प्राथमिकी गुदड़ी चौक निवासी शाहिद आलम की शिकायत पर दर्ज की गयी है. जिसमें धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने और मारपीट का आरोप भैरो सिंह, रवि शंकर राय, रोहित सिंह, जितेंद्र तिवारी, कृष्णा झा, पारस नाथ मिश्रा, अजय अग्रवाल और राम प्रसाद के अलावा अन्य अज्ञात पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement