रांची : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा कारात ने आज यहां घोषणा की कि उनकी पार्टी झारखंड की रांची और राजमहल लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है और इन दो सीटों के अलावा अन्य सीटों पर अन्य वामपंथी दलों के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.
माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी धनबाद से मार्क्सिस्ट कोआर्डिनेशन कमिटी के उम्मीदवार आनंद महतो का समर्थन करेगी. इतना ही नहीं माकपा रांची और राजमहल की लोकसभा सीटों को छोड़कर शेष बारह सीटों पर अन्य वामपंथी दलों के उम्मीदवारों का खुलकर समर्थन करेगी.
माकपा ने रांची से राजेन्द्र सिंह मुंडा और राजमहल से ज्योतिन सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दूसरी ओर भाकपा और एमसीसी ने भी माकपा के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने की पहले ही घोषणा की थी.