बीडीओ ने इसका विरोध किया और अफसरों से भिड़ गये. उठा-पटक भी हुई. इसके बाद उनके हाथ को पानी में भिंगोया गया. पानी का रंग लाल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर टीम हजारीबाग ले आयी. बीडीओ पूर्व में भी विवादित रह चुके हैं. इसके पूर्व वे बालूमाथ में पदस्थापित थे.
Advertisement
घूस लेते लावालौंग के बीडीओ को एसीबी ने किया गिरफ्तार
रांची/लावालौंग. एंटी करप्शन ब्यूरो (एबीसी) ने गुरुवार को बीडीओ अाफताब आलम को छह हजार रुपये रिश्वत लेते प्रखंड कार्यालय से रंगे हाथ पकड़ा. वह हडगडी गांव के संतोष कुमार से डोभा निर्माण की स्वीकृति देने के एवज में प्रथम किस्त के रूप में उक्त राशि ले रहे थे. लाभुक से कुल 26 हजार रुपये मांगे […]
रांची/लावालौंग. एंटी करप्शन ब्यूरो (एबीसी) ने गुरुवार को बीडीओ अाफताब आलम को छह हजार रुपये रिश्वत लेते प्रखंड कार्यालय से रंगे हाथ पकड़ा. वह हडगडी गांव के संतोष कुमार से डोभा निर्माण की स्वीकृति देने के एवज में प्रथम किस्त के रूप में उक्त राशि ले रहे थे. लाभुक से कुल 26 हजार रुपये मांगे गये थे. इसकी सूचना संतोष ने एबीसी (हजारीबाग) को दी. डीएसपी प्राणरंजन के नेतृत्व में टीम बनी. बीडीओ आफताब जब घूस ले रहे थे, तो एसीबी की टीम ने पकड़ा.
नहीं ली रिश्वत, फंसा रहे हैं अफसर : बीडीओ
एंटी करप्शन ब्यूरो की हजारीबाग टीम के द्वारा चतरा के लावालौंग के बीडीओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किये जाने का मामला विवाद में आ गया है. गिरफ्तारी के वक्त प्रखंड कार्यालय में बनाया गया एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एसीबी के दो अफसर बीडीओ आफताब आलम के दोनों हाथ को पकड़े हुए हैं. बीडीओ आफताब आलम चीख-चीख कर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने रिश्वत नहीं ली है. एसीबी के अफसर उन्हें फंसा रहे हैं. वीडियो में यह दिख रहा है कि बीडीओ के द्वारा बार-बार यह मांग की जा रही है कि उनका हाथ धुलवाया जाये और उन्हें सर्च किया जाये. अगर उन्होंने रिश्वत ली है, तो हाथ से रंग गिरेगा और उनके पास से रुपये मिलेंगे. वीडियो में यह दिख रहा है कि एसीबी के अफसर बीडीओ की इस मांग को टालने की कोशिश कर रहे हैं. एसीबी के अफसर वीडियो बनानेवाले को भी रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अभी पकड़ा गया है, हाथ भी धुलवाया जायेगा और तलाशी भी ली जायेगी. एसीबी के अफसरों का कहना है कि रिश्वत लेने के बाद बीडीओ ने रुपये डायरी में रख दिये थे और खुद कार्यालय से बाहर आ गये थे. एसीबी की टीम ने उनका हाथ धुलवाया, जिससे रंग निकला और कार्यालय के टेबुल पर रखी डायरी से रिश्वत की राशि भी बरामद की गयी है.
नहीं ली रिश्वत, फंसा रहे हैं अफसर : बीडीओ
एंटी करप्शन ब्यूरो की हजारीबाग टीम के द्वारा चतरा के लावालौंग के बीडीओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किये जाने का मामला विवाद में आ गया है. गिरफ्तारी के वक्त प्रखंड कार्यालय में बनाया गया एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एसीबी के दो अफसर बीडीओ आफताब आलम के दोनों हाथ को पकड़े हुए हैं. बीडीओ आफताब आलम चीख-चीख कर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने रिश्वत नहीं ली है. एसीबी के अफसर उन्हें फंसा रहे हैं. वीडियो में यह दिख रहा है कि बीडीओ के द्वारा बार-बार यह मांग की जा रही है कि उनका हाथ धुलवाया जाये और उन्हें सर्च किया जाये. अगर उन्होंने रिश्वत ली है, तो हाथ से रंग गिरेगा और उनके पास से रुपये मिलेंगे. वीडियो में यह दिख रहा है कि एसीबी के अफसर बीडीओ की इस मांग को टालने की कोशिश कर रहे हैं. एसीबी के अफसर वीडियो बनानेवाले को भी रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अभी पकड़ा गया है, हाथ भी धुलवाया जायेगा और तलाशी भी ली जायेगी. एसीबी के अफसरों का कहना है कि रिश्वत लेने के बाद बीडीओ ने रुपये डायरी में रख दिये थे और खुद कार्यालय से बाहर आ गये थे. एसीबी की टीम ने उनका हाथ धुलवाया, जिससे रंग निकला और कार्यालय के टेबुल पर रखी डायरी से रिश्वत की राशि भी बरामद की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement