22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूलचंद, कमलेश व मदन पर प्राथमिकी

रांची/जमशेदपुर: जमशेदपुर के टुइलाडुंगरी में छेड़खानी के आरोपी हीरा सिंह के घर की महिलाओं और पड़ोस के सिख समाज के लोगों के घर में घुस कर मारपीट, बदतमीजी व तोड़फोड़ के मामले में टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान जसबीर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में जसबीर सिंह ने मूलचंद साहू, […]

रांची/जमशेदपुर: जमशेदपुर के टुइलाडुंगरी में छेड़खानी के आरोपी हीरा सिंह के घर की महिलाओं और पड़ोस के सिख समाज के लोगों के घर में घुस कर मारपीट, बदतमीजी व तोड़फोड़ के मामले में टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान जसबीर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में जसबीर सिंह ने मूलचंद साहू, मूलचंद के पुत्र कमलेश साहू, दामाद मदन साहू समेत 30-40 को आरोपी बनाया है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 10 अप्रैल की रात दस बजे मूलचंद, कमलेश अपने साथियों के साथ आया और हीरा सिंह के घर के सामने जाकर हीरा की मामी-मौसी क्रमश: दिलराज कौर, रूपा कौर, जसविंदर कौर, गुरप्रीत कौर के साथ बदतमीजी और मारपीट की.
हेमलता के बयान पर भी मामला दर्ज किया गया
टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक निवासी मदन साहू की पत्नी हेमलता साहू ने गोलमुरी थाना में पड़ोसी सोल्टी, रिक्की, रोमी, मंजीत सिंह, राजा और अन्य के खिलाफ घर में घुस कर हमला करने, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने व गले से चेन लेने मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि 10 अप्रैल को घर के अंदर सभी महिलाएं बैठी थीं. इस बीच उक्त लोग हथियार लेकर आये और मारपीट कर चेन छीन लिया. गाड़ी व फर्नीचर तोड़ दिया. महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की.
फोर्स रही तैनात, डीएसपी ने सौंपी रिपोर्ट
टुइलाडुंगरी में छेड़खानी के बाद दो पक्षों में तनाव को देखते हुए बुधवार को भी फोर्स तैनात थी. घटनास्थल पर कई थानेदारों को तैनात किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास भीड़ जमा नहीं होने दे रही है. वहीं दूसरी तरफ सूचना है कि टुइलाडुंगरी प्रकरण में जांच पदाधिकारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने रिपाेर्ट एसएसपी को सौंप दी है.
रिर्पोट के बाद एसएसपी के निर्देश पर टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान जसबीर सिंह के बयान पर मूलचंद, कमलेश और मदन समेत अन्य 30-40 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें