-रांची से इस बार प्रत्याशी बदलने के मूड में कांग्रेस
रांचीः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में रांची के सांसद सुबोधकांत सहाय को इस बार टिकट नहीं देने का फैसला लगभग कर लिया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने इस पर अपनी मुहर भी लगा दी है. उनकी जगह रांची से कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा, पार्टी इस पर गंभीरता से विचार कर रही है. एक -दो दिनों में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.
बड़ी हस्तियों पर दावं खेल सकती है कांग्रेस : कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, फिल्म अभिनेत्री नगमा का नाम सबसे आगे चल रहा है. कांग्रेस आलाकमान नगमा को रांची से उतारना चाहता है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो अजहरूद्दीन और फिल्म अभिनेता राजबब्बर के नाम भी सामने आ रहे हैं. बताया जाता है कि कांग्रेस के आला नेता राजीव शुक्ला ही मो अजहरूद्दीन का नाम आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि अजहरूद्दीन ने पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है. वहीं राजबब्बर गाजियाबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं. पर इन हस्तियों के चुनाव क्षेत्र पर फैसला आलाकमान को लेना है. इसके साथ ही कांग्रेस में वैश्य फैक्टर पर भी चर्चा हो रही है. राजनीतिक गलियारे में गोपाल साहू का नाम भी चल रहा है.
राहुल गांधी की नाराजगी का परिणाम
सुबोधकांत सहाय के कामकाज को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी खासे नाराज थे. कांग्रेस इस बार दागी मंत्रियों और नेताओं को किनारे करना चाहती है. इसी के तहत सुरेश कलमाडी, पवन बंसल और सुबोधकांत सहाय को टिकट नहीं देने का फैसला किया है. कोयला आवंटन में हुई कथित गड़बड़ी में सुबोधकांत सहाय का नाम सुर्खियों में रहा था. इसके बाद सुबोधकांत को केंद्रीय मंत्री पद से हाथ भी धोना पड़ा था. इधर, हटिया विधानसभा उपचुनाव में सुबोधकांत सहाय को अपने भाई को उम्मीदवार बनाना भी भारी पड़ा. हटिया में कांग्रेस की जमानत नहीं बची. प्रदेश कांग्रेस के अंदर खेमेबंदी को लेकर भी आलाकमान ने सुबोधकांत को घेरा है.