31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बंद का मिलाजुला असर

-आजसू पार्टी के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, नहीं चले वाहन रांचीः तिलेश्वर साहू की हत्या के विरोध में रविवार को आजसू का झारखंड बंद शांतिपूर्ण रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ राज्य में कहीं से हिंसा की खबर नहीं है. राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में बंद से यातायात प्रभावित रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं […]

-आजसू पार्टी के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, नहीं चले वाहन

रांचीः तिलेश्वर साहू की हत्या के विरोध में रविवार को आजसू का झारखंड बंद शांतिपूर्ण रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ राज्य में कहीं से हिंसा की खबर नहीं है. राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में बंद से यातायात प्रभावित रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. राज्य से गुजरनेवाले नेशनल हाइवे पर वाहनों का बड़े परिचालन लगभग बंद रहा. शहरों और कस्बों में सड़कों पर टायर जला कर परिवहन बाधित किया गया.

चतरा, सिमडेगा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, पलामू और कोडरमा में बंद का व्यापक असर रहा. दुकानें बंद रहीं. रांची में बंद शांतिपूर्ण रहा. रामगढ़, हजारीबाग और लातेहार जिले में आजसू कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया. पलामू और गुमला में बंद समर्थकों और आम लोगों के बीच हल्की झड़प हुई. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. राज्य भर में बंद कराने निकले आजसू कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई. रांची में हुई 54 गिरफ्तारियों समेत राज्य भर में एक हजार से अधिक आजसू कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. देर शाम सबको छोड़ दिया गया. शाम पांच बजे के बाद से राज्य में जन-जीवन सामान्य हुआ. देर शाम चौक -चौराहों पर दुकानें खुलीं.

आजसू के 54 समर्थक गिरफ्तार, रिहा

रांचीः आजसू की ओर से आहूत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर निकले लगभग 54 कार्यकर्ताओं को रविवार को अल्बर्ट एक्का चौक के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी कार्यकर्ता बाइक से गुट के साथ कांके रोड से होते हुए मेन रोड पहुंचे थे. यहां कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट व थाना प्रभारी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होनेवाले नेताओं में बरसा गाड़ी, हरीश समेत लगभग 50 कार्यकर्ता थे. सभी को कैंप जेल जयपाल सिंह स्टेडियम में रखा गया, जिन्हें बाद में मुक्त कर दिया गया. इधर, रातू रोड समेत इटकी रोड, पंडरा, कांके रोड, हरमू रोड, अपर बाजार, नार्थ मार्केट रोड आदि में बंद का व्यापक असर देखा गया. इधर, बंद के कारण कांटाटोली और आइटीआइ बस स्टैंड से वाहनों का परिचालन ठप रहा. बिहार से सुबह में आनेवाली बसें खादगढ़ा स्टैंड में जल्दी आ गयी. हालांकि शाम वाहनों का परिचालन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें