जमशेदपुर: भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा ने आज कहा कि उनकी विधायक पत्नी गीता कोडा आगामी आम चुनाव में उनकी जगह सिंहभूम (सुरक्षित) से चुनाव लड़ेंगी.लोकसभा में सिंहभूम का प्रतिनिधित्व करने वाले कोडा ने कहा कि यह निर्णय उनकी ‘जय भारत समानता पार्टी’ ने लिया है.इस सीट से फिर चुनाव नहीं लड़ने के कारण के बारे में पूछे गये सवालों का जबाव देने से उन्होंने इंकार कर दिया. धनशोधन मामले में जमानत पर रिहा कोडा ने कहा कि राज्य के एकमात्र सीट सिंहभूम में पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी.
उन्होंने इन अटकलों का खंडन किया कि उनकी पत्नी गीता कोडा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टएमसी) में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि यह खबर सही नहीं है. वह हमारी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर सिंहभूम से चुनाव लड़ेंगी.