जब रिमोट दबता है, हत्या होती है. विधायक शनिवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. विधायक ने कहा कि उन्होंने सीएम को फोन कर हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने का आग्रह किया था. पीएम व सीएम को सीबीआइ जांच के लिए पत्र भी लिखा है.
एसआइटी व जिला पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है, लेकिन सीबीआइ जांच से ही दूध का दूध व पानी का पानी होगा. ढुल्लू महतो नेे कहा कि मैं हत्या की राजनीति नहीं करता. मैं गरीब-गुरबों की राजनीति करता हूं.