रांची: राजधानी के गढ़ाटोली गौस नगर निवासी सोनू कुमार ने अपना असली नाम और धर्म छिपा कर युवती के सामने प्यार का इजहार किया. बाद में युवती पर दबाव बनाकर उससे कोर्ट मैरेज किया. फिर युवती का धर्म परिवर्तन करा कर उससे निकाह किया और उसका नाम बदल कर आलिया परवीन रख दिया. युवती को जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाया और उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया. पीड़ित युवती ने उक्त आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ 17 जनवरी को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुिलस की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जब सिटी एसपी किशोर कौशल ने मामले की जांच की, तब युवती द्वारा लगाये गये आरोपों को उन्होंने सही पाया और अनुसंधानक को आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया था. केस के अनुसंधानक सदर थाना के जमादार आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर कर कोर्ट की अनुमति से पीड़ित युवती को टाटीसिलवे निवासी उसके परिवार को सौंप चुके हैं.
सिटी एसपी किशोर कौशल की जांच रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित युवती की जान-पहचान एजाज अंसारी से वर्ष 2011 में हुई थी. उस समय एजाज अंसारी ने युवती को अपना नाम सोनू बताया था. कोर्ट मैरेज के बाद युवती को एजाज अंसारी के असली धर्म के बारे में पता चला. उस वक्त एजाज अंसारी ने युवती को धमकी दी कि वह उसके भाई को मरवा देगा. परिवारवालों को बरबाद कर देगा. बाद में युवती का जबरन धर्म परिवर्तन करा उसका नाम बदल कर आलिया परवीन कर दिया गया और उससे निकाह किया गया. इसके बाद युवती के साथ एजाज अंसारी मारपीट करने लगा और उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. वह युवती को अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता था. घर में प्रतिबंधित मांस लाकर जबरन युवती को खाने के लिए मजबूर किया जाता था.
न्यायालय में भी पुलिस ने दर्ज कराया था युवती का बयान
सिटी एसपी की जांच रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पीड़ित युवती का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया था. युवती ने अपने बयान में बताया था कि वह एजाज अंसारी को वर्ष 2011 से जानती थी. जब युवती भगवान का नाम लेती, तब युवक उसे बुरी तरह मारता-पीटता. शारीरिक संबंध बनाने के दौरान वह वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे नेट पर अपलोड करने की धमकी देता था. वह नशे की हालत में युवती के साथ मारपीट करता. युवती ने कहा था, मैं एजाज के साथ जिंदगी बिताना नहीं चाहती हूं.