21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता से ही मिलेंगे अधिकार : अन्नपूर्णा देवी

रांची: मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि महिलाओं को अपने हक-अधिकार के बारे में जानकारी होनी चाहिए. जागरूक होकर ही महिलाएं अपने अधिकार प्राप्त कर सकती हैं. सशक्तीकरण के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए महिलाएं खुद शिक्षित बनें और बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दिलायें. मंत्री शनिवार को महिला दिवस के अवसर […]

रांची: मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि महिलाओं को अपने हक-अधिकार के बारे में जानकारी होनी चाहिए. जागरूक होकर ही महिलाएं अपने अधिकार प्राप्त कर सकती हैं. सशक्तीकरण के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

इसलिए महिलाएं खुद शिक्षित बनें और बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दिलायें. मंत्री शनिवार को महिला दिवस के अवसर पर आहन ट्राइबल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से एसडीसी सभागार में आयोजित आदिवासियों के लिए प्रथम मेंटरिंग वाक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन बालिकाओं में जागरूकता लाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहा है. सीएमपीडीआइ की पर्सनल मैनेजर किरण ने कहा कि लड़कियां लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने की दिशा में अनवरत प्रयास करें.

शुरुआत में असफलता मिल सकती है, पर उससे हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं. आहन की निदेशक डॉ रश्मि ने कहा कि फाउंडेशन महिलाओं को समाज में बराबरी का स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत है. अजय पांडेय ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से एक साथ 40 देशों में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. कार्यक्रम में रांची विवि के प्रो वीपी पांडेय, दीपक अंबष्ठ, नदीम अख्तर, डॉ श्रवण, सौरभ पांडेय, आरुषि, कंचन देवी, गौरांग पाठक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें