रांची: हॉर्स ट्रेडिंग मामले की आरोपी एवं विधायक सीता सोरेन एक दो दिन में रिम्स से जेल भेज दी जायेंगी. सीता सोरेन को जो बीमारी है उसका इलाज जेल अस्पताल में भी संभव है, इसी को आधार बना कर उन्हें इलाज करने के लिए जेल भेजा जायेगा.
इलाज कर रहे चिकित्सक की मानें, तो सीता सोरेन को स्पाइनल ट्रेक्शन देना है, जो जेल भी दिया जा सकता है. इधर, मेडिकल बोर्ड के निर्णय के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एलबी मांझी ने उनका उपचार शुरू किया. शनिवार को स्पाइल ट्रैक्शन दिया गया, जिसके बाद सीता सोरेन ने दर्द में आराम मिलने की बात चिकित्सक से कही.
मेडिकल रिव्यू कराने आयेंगी
जेल में ट्रैक्शन में रखे जाने के तीन सप्ताह बाद सीता पुन: रिम्स आयेंगी. रिम्स में उनका फिर से मेडिकल बोर्ड द्वारा हेल्थ का रिव्यू किया जायेगा. रिव्यू में बीमारी और इलाज की प्रक्रिया से मिलने वाली राहत पर समीक्षा की जायेगी. इसके आधार पर मेडिकल बोर्ड आगे का निर्णय लेगा. गौरतलब है कि हाइकोर्ट ने सीता सोरेन की बीमारी एवं जेल में इलाज संभव होने की जानकारी रिम्स निदेशक से मांगी थी.
शनिवार को स्पाइनल ट्रैक्शन दिया गया, जिससे राहत मिली है. जेल में भी यह इलाज संभव है. एक दो दिन में यहां से छुट्टी दे दी जायेगी. तीन सप्ताह बाद उनको रिम्स में पुन: मेडिकल रिव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
डॉ एलबी मांझी, हड्डी रोग विशेषज्ञ