28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23वां स्थापना दिवस: पुलिस महानिरीक्षक लाठकर ने कहा, देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सजग है सीआरपीएफ

रांची: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, रांची का 23वां स्थापना दिवस गुरुवार को सैंबो, धुर्वा में मनाया गया. उदघाटन पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड संजय आनंद लाठकर ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल देश की आंतिरक सुरक्षा के प्रति सजग एवं सचेत है. प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति व सेना के प्रति लगाव बढ़ाना […]

रांची: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, रांची का 23वां स्थापना दिवस गुरुवार को सैंबो, धुर्वा में मनाया गया. उदघाटन पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड संजय आनंद लाठकर ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल देश की आंतिरक सुरक्षा के प्रति सजग एवं सचेत है. प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति व सेना के प्रति लगाव बढ़ाना है. बच्चे देश के भविष्य हैं. नये सोच से सेना और सशक्त होगी. सेना केवल दुश्मनों के लिए नहीं है. देश में सामाजिक सरोकार व मानवता के प्रति भी उतना ही प्रतिबद्ध है.

इस अवसर पर शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में जवानों द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले विभिन्न प्रकार के हथियारों व उपकरणों की जानकारी दी गयी. जिसमें 81 एमएम मोर्टार, अॉटोमेटिक ग्रेनेट लांचर, रॉकेट लांचर, एमएमजी, एलएमजी, एकस 95, नेत्रा बांब सूट, हैंड थर्मल इमेजर, जीपीएस, मोनोकुलर, सेटेलाइट फोन आदि को प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर कमांडेंट केके पांडेय, आइ एल सिंह, राजीव राय, डॉ ए सरकार, केके पांडेय, एनके पांडेय, पीके संदवार, राजीव कुमार, एडी शर्मा व जवानों के परिजन शामिल थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति विभाग झारखंड सरकार के कलाकारों एवं ग्रुप केंद्र के जवानों के बच्चों ने प्रस्तुति दी. मृणालिनी अखौरी ने गजल और पाइका नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने योगा के विभिन्न आयाम प्रस्तुत किये. इसके साथ ही कई मधुर गीत गाये गये.
कई स्कूलों के बच्चों ने देखी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी को देखने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जेवीएम श्यामली, संत थॉमस, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, विवेकानंद विद्या मंदिर आदि के बच्चे शामिल थे. बच्चे शस्त्र प्रदर्शनी की जानकारी लेने के लिए काफी उत्सुक दिखे. संत थॉमस स्कूल की छात्रा इशानी ने कहा कि पहली बार इस तरह के हथियार देख रही हूं. यहां अाने से देशभक्ति का जज्बा काफी बढ़ गयी है. रिया ने कहा कि अभी तक फिल्मों में इस तरह के हथियार देखे थे. सेना का कार्य बहुत साहसिक है. मौका मिलेगा, तो जरूर सेना में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें