छापेमारी में जाली दस्तावेज बरामदत्नकॉलेज संचालक गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में जांच के दौरान हुआ खुलासा
चाईबासा : चाईबासा पुलिस की टीम ने सरायकेला खरसावां जिले के चालियामा स्थित कोल्हान इंटर कॉलेज में शनिवार को छापामारी कर जाली सर्टिफिकेट के धंधे का भंडाफोड. किया. पुलिस ने यहां से झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कोरे मार्कशीट के कई दस्ते, कई बंडल पास सर्टिफिकेट, नामांकन रजिस्टर, फीस कलेक्शन मेमो, मार्क शीट की कॉपी (जिसमें प्रथम स्थान दिलाने तथा पास कराने के लिए हस्ताक्षर कर पैसे लेने का उल्लेख है), शिक्षकों के फरजी नियुक्ति पत्र समेत कई अवैध दस्तावेज जब्त किये हैं.
मामले में राजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कोल्हान इंटर कॉलेज के संचालक मनोज झा को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को स्कॉर्ट विद्यालय से प्रश्नपत्र लीक होने तथा इसमें कई शिक्षकों व निजी स्कूलों के संलिप्त होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को मनोज झा द्वारा संचालित टुंगरी स्थित स्टीम पब्लिक स्कूल में छापामारी की. वहां पुलिस को कुछ नहीं मिला.
इसके बाद चलियामा कोल्हान इंटर कॉलेज में छापामारी की गयी. यहां जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि नामांकन रजिस्टर में विद्यार्थियों के नाम के बीच कई जगह खाली छोड. कर रखे गये थे. संदेह है कि इस खाली जगह में बाद में फरजी विद्यार्थियों के नाम दर्ज किये जाते थे. सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि में हेराफेरी करने के लिए फरजी शिक्षक नियुक्ति पत्र भी मिले हैं. फिलहाल कॉलेज के कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया है.
पेपर लीक में दो भेजे गये जेल, एक फरार
चाईबासा. स्कॉट कन्या बालिका विद्यालय से अंगरेजी का परचा लीक होने के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी असीम किसपोट्टा ने शनिवार को तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें ओड.िया मध्य विद्यालय, गांधी टोला के शिक्षक अशोक साव तथा टोंटो प्रखंड के मध्य विद्यालय गाड.ाहातु के शिक्षक अनुग्रह नारायण को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में स्कॉट कन्या विद्यालय का सहायक शिक्षक अरविंद दास फरार है.
जाली सर्टिफिकेट बनाने का है मामला
प्रथम दृष्टया यह मामला जाली सर्टिफिकेट बनाने के धंधे का प्रतीत हो रहा है. कोल्हान इंटर कॉलेज से इससे संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. उनकी जांच की जा रही है. इस संबंध में कॉलेज के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चंद्रभूषण सिंह, एसडीएम सरायकेला कोल्हान इंटर कॉलेज से बरामद कोरे मार्क शीट, सर्टिफिकेट, रजिस्टर व अन्य दस्तावेज से साफ है कि वहां जाली सर्टिफिकेट का धंधा हो रहा था. गैरकानूनी तरीके से मार्क बढ.ाने तथा पास करने, शिक्षकों की नियुक्ति करने का भी खेल हो रहा था. कार्यालय को सील कर जांच की जा रही है.
शशि प्रकाश, डीएसपी चाईबासा
कोल्हान इंटर कॉलेज में किसी तरह के जाली सर्टिफिकेट का कारोबार नहीं चल रहा है. कोरे मार्क शीट काफी पुराने हैं. जैक से भरे हुए मार्कशीट के साथ कोरे शीट भी आ गये थे. विद्यार्थियों द्वारा नहीं ले जाये गये मार्कशीट के कारण इतनी मात्र में सर्टिफिकेट कॉलेज में पड.े हुए थे.
मनोज झा, संचालक कोल्हान इंटर कॉलेज