गिरिडीह : एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस ने कोयला तस्करी को लेकर बड.ी कार्रवाई की है. पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह व थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के नेतृत्व में औद्योगिक इलाके में संचालित दो फैक्टरी में शनिवार को छापेमारी की गयी. इन फैक्टरियों से पुलिस ने 1300 टन कोयला बरामद किया है. मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित एलॉयड इंडिया आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड नामक छड़ फैक्टरी व चतरो स्थित वेंकटेश स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड में चोरी का कोयला लिया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने जहां एलॉयड इंडिया से लगभग एक सौ टन कोयला बरामद किया. वहीं वेंकाटेश स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड से 1200 टन कोयला बरामद किया. कोयला मिलने के बाद पुलिस ने दोनों फैक्ट्रियों के मालिकों से कागजात की मांग की. परंतु देर शाम तक फैक्ट्री के मालिकों द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों फैक्ट्रियों के मालिक व प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि एसपी श्री कुमार के निर्देश पर दोनों फैक्ट्रियों में छापा मारा गया था. दोनों फैक्ट्रियों से 1300 टन कोयला बरामद किया गया है. दोनों से कागजात की मांग की गयी थी. परंतु कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है.
सितंबर में भी एलॉयड में हुई थी छापेमारी : इससे पहले भी छह सितंबर 2013 को एलॉयड इंडिया आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में पुलिस ने छापेमारी की थी. उस दौरान भी भारी मात्र में कोयला बरामद किया गया था. तत्कालीन डीएसपी आरिफ एकराम के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में चोरी के कोयला के साथ साइकिलें भी बरामद की गयी थी.