19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडवा में पुलिस अफसरों के सहयोग से हो रही अवैध वसूली की करें जांच

रांची : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने सीआइडी के एडीजी को पत्र लिख कर टंडवा में हो रही अवैध वसूली की जांच करने का आग्रह किया है. चार जनवरी 2017 को आयुक्त द्वारा लिखे गये पत्र के मुताबिक चतरा के प्रशासनिक तंत्र की मदद से उग्रवादी संगठन के लोग छद्म नामधारी कंपनियों को आगे […]

रांची : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने सीआइडी के एडीजी को पत्र लिख कर टंडवा में हो रही अवैध वसूली की जांच करने का आग्रह किया है. चार जनवरी 2017 को आयुक्त द्वारा लिखे गये पत्र के मुताबिक चतरा के प्रशासनिक तंत्र की मदद से उग्रवादी संगठन के लोग छद्म नामधारी कंपनियों को आगे कर अवैध रूप से लेवी की उगाही कर रहे हैं. लेवी की राशि से उग्रवादियों ने शहरी क्षेत्र में अकूत संपत्ति अर्जित की है.
पत्र के मुताबिक तत्कालीन आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार को मिली शिकायत में भी उग्रवादियों की गतिविधियों में स्थानीय पुलिस का सहयोग होने की बात कही गयी है. यह चिंता का विषय है. इसलिए मामले की विस्तृत जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाये.
जानकारी के मुताबिक सुधीर कुमार नामक व्यक्ति ने आयुक्त को पत्र लिख कर शिकायत की है कि टंडवा में चल रही अवैध वसूली में चतरा के कनीय से लेकर वरीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. उल्लेखनीय है कि चतरा में टीपीसी के उग्रवादियों और पुलिस अफसरों के संबंधों को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. टंडवा के आम्रपाली व मगध कोलियरी के ट्रांसपोर्टरों से हो रही अवैध वसूली को लेकर पहले भी चतरा पुलिस और स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट दी थी. जिसके आधार पर पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2015 में गृह विभाग को पत्र लिख कर अवैध वसूली की जांच के लिए एसआइटी का गठन करने की अनुशंसा की थी.
इसके आठ-नौ माह बाद गृह विभाग ने कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी साकेत कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी के गठन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर एसआइटी के गठन का आदेश जारी नहीं किया गया है और न ही अवैध वसूली की जांच शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें