रांची : बरियातू में बुधवार को रामनवमी का जुलूस निकल जाने के बाद हाउसिंग कॉलोनी का एक ग्रुप हथियारों का प्रदर्शन करते हुए डीजे साउंड लेकर बरियातू बस्ती के पास पहुंचा़ यहां लोग नारेबाजी करने लगे. लोगों द्वारा भड़काऊ नारा लगाने के बाद दूसरे गुट के लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट होने लगी.
मारपीट की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हल्की लाठियां भांजी. इससे कुछ देर के लिए वहां पर भगदड़ मच गयी. प्रदर्शन कर रहे युवकों को पुलिस एस्कॉर्ट कर बस्ती से आगे ले गयी. घटना शाम पांच बजे की है़
घटना के बाद वहां एक कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) की टीम को भेजा गया. इसके अलावा जिला पुलिस की टीम को भी तैनात कर दिया गया़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, दंडाधिकारी विंध्याचल सिंह व बरियातू थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव बरियातू बस्ती में कैंप किये हुए हैं. अधिकारी दोनों गुटों के लोगों को अलग-अलग समझाने में लगे रहे, तब जाकर मामला शांत हुआ. बरियातू बस्ती की शांति समिति के सदस्य मदन, लोटन चाैधरी, शकील, पप्पू व मसजिद कमेटी के कई लोगों ने पुलिस के साथ बैठक की और माहौल को शांत करने में पुलिस का सहयोग किया.
क्या है मामला : बताया जाता है कि बड़गाईं से मुख्य शोभायात्रा निकल जाने के बाद हाउसिंग कॉलोनी का एक गुट डीजे बजाते तथा अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए बरियातू बस्ती से गुजर रहा था. इस दौरान लोग नारा भी लगा रहे थे. शोभायात्रा में शामिल कुछ युवकों ने कुछ दिन पहले दूसरे गुट के कुछ युवकों को जबरन धार्मिक नारा लगाने के लिए मजबूर किया था़ उस दिन की घटना को लेकर कुछ युवक नाराज थे. बुधवार की शाम नारा लगा रहे युवकों में उस दिन की घटना में शामिल युवक भी थे. उनकी पहचान होने के बाद दूसरे गुट के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. तब शोभायात्रा में शामिल लोग भी उग्र हो गये़ फिर दोनों तरफ से मारपीट होने लगी.