BREAKING NEWS
ढिबरी से घर जला, डेढ़ साल के बच्चे की मौत
ईचागढ़ : ईचागढ़ थानांतर्गत पातकुम गांव में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे संजय बागती के घर (फूस का) में ढिबरी से आग लग गयी. इससे घर में सो रहे डेढ़ वर्षीय सूरज बागती की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये. आग से घर सहित धान, चावल, कपड़ा, बरतन, साइकिल […]
ईचागढ़ : ईचागढ़ थानांतर्गत पातकुम गांव में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे संजय बागती के घर (फूस का) में ढिबरी से आग लग गयी. इससे घर में सो रहे डेढ़ वर्षीय सूरज बागती की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये.
आग से घर सहित धान, चावल, कपड़ा, बरतन, साइकिल आदि स्वाहा हो गया. पड़ोसियों ने बताया कि बच्चे की मां आंगन में झाड़ू लगा रही थी. पिता संजय बागती पूजा करने मंदिर गया था. इसी दौरान ढिबरी से घर में आग लग गयी. यह देख संजय बागती दौड़ कर घर में घुसे और बच्चे को बाहर निकाला. तब तक बच्चा सूरज बागची बुरी तरह झुलस गया था. वहीं संजय भी हल्का रूप से झुलस गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement