यह जानकारी सोमवार को खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. छापेमारी दल में डीएसपी के साथ थाना प्रभारी ठाकुरगांव मिन्हाज आलम, थाना प्रभारी मांडर रामनारायण सिंह, ठाकुरगांव थाना के सअनि हरिश्चंद्र सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.
Advertisement
धमका कर विकास कार्यों में मांगते थे लेवी, दो गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
खलारी: पुलिस ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में लेवी की मांग करने वाले दो अपराधियों को पकड़ा है. इनमें महुआखुरा (बुढ़मू) निवासी रउफ अंसारी व उमेडंडा का शाहिद अंसारी शामिल है. इनके पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल, चार कारतूस, दो सिम के साथ दो मोबाइल व फरजी पहचान पत्र बरामद किया गया. वहीं जब्त […]
खलारी: पुलिस ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में लेवी की मांग करने वाले दो अपराधियों को पकड़ा है. इनमें महुआखुरा (बुढ़मू) निवासी रउफ अंसारी व उमेडंडा का शाहिद अंसारी शामिल है. इनके पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल, चार कारतूस, दो सिम के साथ दो मोबाइल व फरजी पहचान पत्र बरामद किया गया. वहीं जब्त मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली.
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा: डीएसपी ने बताया कि वरीय अधिकारियों को क्षेत्र में अपराधियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने एक टीम गठित कर छापामारी शुरू की. इसी क्रम में सोवा ठुठही तेतर चारमुहान के पास लाल रंग की पल्सर बाइक से जा रहे दो लाेगों को रोका गया, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. रउफ अंसारी के पास से दो पहचान पत्र मिले. एक में उसका नाम अमर कुमार अंकित है. वहीं शाहिद के पास से भी दो पहचान पत्र मिले हैं. जिसमें एक में उसका नाम आर्यन पासवान लिखा है. रउफ रामगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पांच अापराधिक घटनाओं में शामिल होने का आरोपी है. वह पांच बार जेल भी जा चुका है. रउफ ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लिए भी काम कर चुका है. डीएसपी ने बताया कि उक्त दोनों बुढ़मू, ठाकुरगांव व रातू में चल रहे विकास कार्यों में फोन से धमकी देकर लेवी की मांग कर रहे थे. कई जगहों पर पिस्टल दिखा कर भी धमकी दी थी. पुलिस ने वह सिम भी बरामद किया, जिससे वह धमकी देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement