28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख रु का इनामी नक्सली संदीप दा जंगल में घिरा

संदीप दा की टुकड़ी ने कुछ दिनों से पेचाहातु में डाला था डेरा चाईबासा : 25 लाख के इनामी माओवादी सैक सदस्य संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन उर्फ मोतीलाल सोरेन को कोल्हान के जंगलों में पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने दो दिनों से घेर कर रखा है. पुलिस की घेराबंदी कड़ी होने के कारण माओवादी नेता […]

संदीप दा की टुकड़ी ने कुछ दिनों से पेचाहातु में डाला था डेरा
चाईबासा : 25 लाख के इनामी माओवादी सैक सदस्य संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन उर्फ मोतीलाल सोरेन को कोल्हान के जंगलों में पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने दो दिनों से घेर कर रखा है. पुलिस की घेराबंदी कड़ी होने के कारण माओवादी नेता तीनों तरफ से गिर गया है, वह बाहर नहीं निकल पा रहा है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पेचाहातु क्षेत्र में संदीप दा अपनी छोटे टुकड़ी के साथ अस्थायी रूप से ठहरा हुआ है.
संगठन को विस्तार देने के उद्देश्य से यहां बैठक की जानी है. इसके बाद संदीप दा को पकड़ने के लिए एसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ-197 के जवानों को लेकर तीन टीम का गठन किया गया.
नक्सली कॉरिडोर को भी घेरा : इसके अलावा पुलिस नक्सली कॉरिडोर को घेरी हुई है. उधर, एसपी अनीश गुप्ता दो दिनों से लागतार कॉबिंग की स्थिति पर नजर बनाये हुये हैं. वे हर घंटे कॉबिंग की जानकारी ले रहे हैं. जंगल में गयी टीम के लिए बैकअप भी तैयार रखा गया है.
इसके लिए एसपी ने रविवार को एएसपी मनीष रंजन और सीआरपीएफ के अधिकारी के साथ इस बड़े नक्सली के घेराबंदी के बाद गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनायी थी. उधर संदीप को पकड़ने के लिये दूसरी ओर से पुलिस की पार्टी को कोल्हान के जंगल भेजने के लिये तैयार रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें