रांची: लापुंग के नवाटोली में युवक कार्तिक उरांव की हत्या शादी समारोह में छेड़खानी के कारण हुई थी. पुलिस ने हत्याकांड की योजना में शामिल होने के आरोप में उदित गोप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है. उसने हत्याकांड में शामिल अपने दोस्त बिरसा मुंडा और अजीत होरो की संलिप्तता की जानकारी दी है.
दोनों लापुंग थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों की तलाश में उनके घर में छापेमारी की, लेकिन दोनों फरार मिले. पुलिस की छापेमारी दोनों की तलाश में जारी है. उदित गोप ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने दी.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि 21 मार्च को कार्तिक उरांव को बैंक जाने के क्रम में गोली मारी गयी थी. घटना के बाद उसे इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया था. गोली लगने के बाद वह बाइक से गिर गया था, जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. घटना से पहले बिरसा मुंडा के एक रिश्तेदार के घर में शादी समारोह था. शादी समारोह में कार्तिक उरांव भी शामिल होने गया था, जहां उसने युवतियों के साथ छेड़खानी की थी. जब बिरसा ने इसका विरोध किया, तब दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इस घटना के बाद बिरसा, कार्तिक उरांव से बदला लेना चाहता था. बाद में दोस्तों के साथ मिल कर उसने कार्तिक की हत्या कर दी.