रांची: मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग होनी चाहिए. छात्र शिक्षक अनुपात समानुपातिक होना चाहिए. स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है.
मुख्य सचिव ने मध्य विद्यालयों में शुरुआती कक्षाओं के छात्रों एवं शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने पर जोर दिया. शुक्रवार को मानव संसाधन विकास विभाग की 35 वीं राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में श्री शर्मा ने सभी कार्यक्रमों का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रत्येक जिले में एक अधिकारी को रखने की जरूरत बतायी. वह अधिकारी कार्यक्रम को समुचित तरीके से पूरा करने के लिए जिम्मेदार होगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक पूजा सिंघल ने झारखंड के जनसांख्यिकीय और शैक्षिक प्रोफाइल की जानकारी दी. वित्तीय वर्ष 2014-15 के व्यय की योजना का प्रस्ताव रखा.
उन्होंने विभाग को पाठ्यपुस्तकों की रीसाइक्लिंग और स्कूलों में एक स्थायी बुक बैंक तैयार करने का निर्देश दिया़ जिलों के सभी ब्लॉकों में अधिक से अधिक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोलने का प्रस्ताव दिया. बैठक में विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अपर मुख्य सचिव एके पांडेय, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर, वित्त विभाग के सचिव एपी सिंह, राज्य के यूनिसेफ प्रमुख जॉब जकारिया सहित अन्य उपस्थित थे.