इस अगलगी में थाना द्वारा जब्त कई दोपहिया वाहन, ऑटो, ठेला व अन्य सामान जल कर खाक हो गये़ इस संबंध में नामकुम थाना प्रभारी राजेश रजक ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुराना थाना के बगल में पावर हाउस है, अचानक वोल्टेज बढ़ जाने के कारण शॉट सर्किट से आग लगी होगी.
हालांकि वहां कोई नहीं रहता, सुरक्षा के लिए एक चौकीदार को लगाया गया है़ वह रात में वहां तैनात रहता है़ गौरतलब है कि अब सदाबहार चौक के पास नये भवन में नामकुम थाना शिफ्ट हो चुका है.