22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: तिरला मोड़ के समीप अपने सहयोगियों के साथ घूम रहा था, खूंटी से 50 हजार का इनामी नक्सली सोमा मुंडा गिरफ्तार

रांची-खूंटी: खूंटी पुलिस ने गुरुवार को भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य सोमा मुंडा उर्फ सामु मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. तिरला मोड़ के समीप छापेमारी के दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई. वह मुरहू के जिलिंगकेला का निवासी है. सोमा मुंडा पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. तलाशी में सोमा मुंडा […]

रांची-खूंटी: खूंटी पुलिस ने गुरुवार को भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य सोमा मुंडा उर्फ सामु मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. तिरला मोड़ के समीप छापेमारी के दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई. वह मुरहू के जिलिंगकेला का निवासी है. सोमा मुंडा पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. तलाशी में सोमा मुंडा के पास से लेवी वसूली के कुल 48 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों का वांटेड माओवादी सोमा मुंडा खूंटी-तमाड़ पथ पर तिरला मोड़ के समीप अपने सहयोगियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है. एसपी के द्वारा गठित टीम में शामिल थानेदार अहमद अलि, पुअनि बमबम कुमार, सअनि इग्नासियुस टोप्पो व पुलिस बल ने छापेमारी की. पुलिस को देख सोमा मुंडा एवं उसके सहयोगी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर सोमा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने संगठन के सदस्यों के बारे में कई अहम जानकारी पुलिस को दी है.

इन मामलों में थी तलाश : सोमा मुंडा खूंटी के थाना कांड संख्या 129/15 एवंं कांड संख्या 171/15, मुरहू थाना कांड संख्या 43/15 का वांछित अभियुक्त है. अधिकतर मामले हत्या व आर्म्स एक्ट व लूट के हैं.

लूट की योजना बना रहे दो अपराधी धराये

रनिया पुलिस ने बनाबीरा जंगल में छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अंबा बनई टोली के शांतिएल तोपनो एवं सिप्रियन तोपनो शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जीवित कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बनाबीरा जंगल में कुछ अपराधी मौजूद हैं. उनका इरादा किसी लूट की घटना को अंजाम देने का है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नाजीर अख्तर, रनिया थानेदार विनोद राम ने पुलिस बल के साथ जंगल में छापेमारी कर उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दो अपराधी मंगल तोपनो एवं डेबु पाहन भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उनके गिरोह में कुल चार सदस्य हैं. सभी हथियार के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं. पुलिस भाग निकले दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें