31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सेक्स रैकेट में शामिल दो युवती व एक एजेंट गिरफ्तार

रांची : खेलगांव आवासीय कांप्लेक्स के ब्लॉक-23 के चाैथे तल्ले के फ्लैट नंबर-401 में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व खेलगांव आेपी प्रभारी अवधेश कुमार ने छापेमारी की़ इस दौरान सेक्स रैकेट में शामिल दो युवती व एजेंट प्रदीप कुमार मंडल उर्फ दीपक उर्फ टहल मंडल को गिरफ्तार किया गया. दीपक मंडल हजारीबाग के बरकट्ठा […]

रांची : खेलगांव आवासीय कांप्लेक्स के ब्लॉक-23 के चाैथे तल्ले के फ्लैट नंबर-401 में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व खेलगांव आेपी प्रभारी अवधेश कुमार ने छापेमारी की़ इस दौरान सेक्स रैकेट में शामिल दो युवती व एजेंट प्रदीप कुमार मंडल उर्फ दीपक उर्फ टहल मंडल को गिरफ्तार किया गया. दीपक मंडल हजारीबाग के बरकट्ठा का रहनेवाला है़.

सेक्स रैकेट का मास्टर माइंड रुद्रा है़. रुद्रा की तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही है़ इसके पहले राजधानी में चल रहे सैक्स रैकेट के दो मामले में भी रुद्रा का नाम आ चुका है़. वाट्सएप पर सेक्स रैकेट संचालित करने को लेकर पुलिस ने उसकी तलाश में सोमवार को भी छापामारी की, लेकिन वह नहीं मिला.

दो साल से चल रहा है आवासीय कांप्लेक्स में सेक्स रैकेट : गिरफ्तार दो युवतियों में से एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह दो साल से यहां रह रही है़, जबकि दूसरी युवती ने बताया कि वह दस दिन पहले इस धंधे में शामिल हुई है़. दोनों युवतियों‍ की उम्र 22 व 23 वर्ष है़ दोनों यवतियां कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके की रहनेवाली है़. उन्होंने बताया कि रुद्रा ग्राहक भेजता था़ वह ग्राहकों से कितना पैसा लेता था, यह हमें मालूम नहीं है़ हमें ग्राहक के हिसाब से एक ही बार जोड़ कर पैसा दिया जाता था़ दस दिन पहले कोलकाता से आयी लड़की ने बताया कि वह स्टेशन से खेलगांव पहुंची थी़ वहां से प्रदीप कुमार मंडल ने मुझे रिसीव किया और खेलगांव कांप्लेक्स में लेकर आया था़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें