एसएसपी की ओर से अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने और छापेमारी करते रहने का निर्देश संबंधित डीएसपी को दिया है. सूची में शामिल कुछ अपराधियों को हाल के दिनों में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपराधियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर निरंतर छापेमारी से प्रभाव पड़ता है. अपराधियों पर पुलिस की दबिश भी बढ़ती है. कुछ नये अपराधियों के खिलाफ एसएसपी ने जिला बदर और सीसीए के तहत भी कार्रवाई का निर्देश दिया है, ताकि कोई अपराधी सक्रिय रह कर किसी घटना को अंजाम नहीं दे सकें.
Advertisement
पहल: सभी डीएसपी ने एसएसपी को भेजी सूची, टीम गठित 100 से अधिक अपराधियों पर पुलिस रखेगी नजर
रांची: राजधानी और आसपास के इलाके में अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने टीम का गठन किया है. यह टीम संबंधित क्षेत्र के डीएसपी के अधीन काम करेगी. सभी डीएसपी ने अपने-अपने इलाके में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर एसएसपी के पास भेज दी है. एसएसपी की ओर […]
रांची: राजधानी और आसपास के इलाके में अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने टीम का गठन किया है. यह टीम संबंधित क्षेत्र के डीएसपी के अधीन काम करेगी. सभी डीएसपी ने अपने-अपने इलाके में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर एसएसपी के पास भेज दी है.
एसएसपी की ओर से अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने और छापेमारी करते रहने का निर्देश संबंधित डीएसपी को दिया है. सूची में शामिल कुछ अपराधियों को हाल के दिनों में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपराधियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर निरंतर छापेमारी से प्रभाव पड़ता है. अपराधियों पर पुलिस की दबिश भी बढ़ती है. कुछ नये अपराधियों के खिलाफ एसएसपी ने जिला बदर और सीसीए के तहत भी कार्रवाई का निर्देश दिया है, ताकि कोई अपराधी सक्रिय रह कर किसी घटना को अंजाम नहीं दे सकें.
जो डीएसपी, जिन अपराधियों पर रखेंगे नजर
मुख्यालय डीएसपी- एक
चिंटू बड़ाइक, संजय महतो, सुनील लोहरा, सलीम, महमूद अंसारी, काशीनाथ नायक और अविनाश नायक
सदर डीएसपी
साकीर अंसारी, अरसद आलम, सदेश साहू, अभिषेक कुमार उर्फ टिंकू, अवधेश बैठा, बिट्टू, अमित मुंडा और टुटू कुमार
मुख्यालय डीएसपी-दो
रूपेश कुमार सिंह, गुड्डू अंसारी, जबाज अंसारी, मजरूल अंसारी, जावेद अंसारी, रंजीत तिर्की, बबलू पासवान, जाफर अंसारी, गफ्फार अंसारी और भोला पासवान
हटिया एएसपी
जुगेश्वर उर्फ जुगे, चोखा यादव, अजय कच्छप, साहिल खान, शमशाद, वशीम गोजा, तबारक अंसारी, इसराइल अंसारी, इम्तियाज और मिट्ठू सिंह
सिटी डीएसपी
शबीर अंसारी, मो सगीर, सद्दाम अंसारी, संजू हेम्ब्रोम उर्फ राजू, मो शाहिल अंसारी, मो विक्की, मो एजाज, आफताब खान, शेख अनवर और मो फहीम उर्फ सोनू
कोतवाली डीएसपी
आनंद वर्मा, बिट्टू सिंह उर्फ आदित्य, रंधीर वर्मा, संतोष राय, विकास सिंह, सुंदर सिंह, नितेश कुमार यादव, सागर पाठक, सोनू इमरोज, संजू यादव
बेड़ो डीएसपी
प्रदीप साहू, राजू साहू, भोला मुंडा, बिरसा मुंडा, बुधराम उरांव, नील रंजन सिंह, हरीश अंसारी, मकबूल अंसारी, बिगा मिंज, मो आजाद कुरैशी
खेलारी डीएसपी
छोटन तूरी, श्याम लोहरा, सफीउल्ला खान, अंजर मल्लिक, संजय, रमेश उरांव, अफरोज उर्फ टिंकू, बलराम यादव और सुनील यादव
बुंडू डीएसपी
सोनू मुंडा, शशि सिंह, राम मोहन मुंडा, जुनूम तिग्गा, दाउद तिर्की, लालू महतो, चंदर साहू, जावेद अंसारी, सुरेश पातर मुंडा, एंटो पातर मुंडा, बिरेंद्र प्रमाणिक
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनकी सूची तैयार की गयी है. उनके खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. सूची में शामिल कुछ अपराधियों को हाल के दिनों में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. अपराधियों को नियंत्रित करना पुलिस का काम है.
विकास चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस प्रवक्ता रांची सह सदर डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement