घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. पुलिस के अनुसार युवती मूल रूप से सिमडेगा की रहनेवाली थी. वह तमाड़ स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी. वह चुटिया में इंदिरा गांधी चौक के समीप रहनेवाली अपने फुआ के घर आयी थी. पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया है कि युवती खाना खाने के बाद कमरे में आराम करने के लिए चली गयी. जब उसके भाई ने बीच में दरवाजा खोलने के लिए कहा, तब उसने कहा कि वह कुछ निजी काम कर रही है, इसलिए अभी दरवाजा नहीं खोल सकती. जब युवती काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. जब भाई ने धक्का देकर दरवाजा खोला, तब प्रतिमा मिंज फंदे पर लटकी मिली.
पुलिस के अनुसार प्रतिमा मिंज के बारे में उसके भाई ने बताया कि वह सिमडेगा से कुछ जरूरत के सामान खरीदने के लिए रांची आयी थी. भाई ने पुलिस को यह भी बताया कि प्रतिमा ने टेट की परीक्षा भी दी थी. उसे पूरा यकीन था कि वह परीक्षा में पास कर जायेगी, लेकिन जब रिजल्ट आया, तब वह फेल कर गयी थी. जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. पुलिस को आशंका है कि प्रतिमा ने मानसिक परेशानी से तंग आकर यह कदम तो नहीं उठाया. घटना के पीछे कोई दूसरी वजह तो नहीं, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस ने एफएसएल की टीम से घटनास्थल और कमरे की जांच भी करायी है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है.