Advertisement
20 से अधिक पोस्ट पर शेड नहीं, कैसे ड्यटी करेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी
रांची : राजधानी में लगभग 45 ट्रैफिक पुलिस पोस्ट(चौक) हैं. 20 से अधिक पोस्ट पर शेड नहीं बना हुआ है़ ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी कैसे करेंगे. गरमी का मौसम शुरू हो गया है़ ट्रैफिक पुलिस प्रचंड गरमी और चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. अत्यधिक परेशान होने पर वह कभी किसी पेड़ […]
रांची : राजधानी में लगभग 45 ट्रैफिक पुलिस पोस्ट(चौक) हैं. 20 से अधिक पोस्ट पर शेड नहीं बना हुआ है़ ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी कैसे करेंगे. गरमी का मौसम शुरू हो गया है़ ट्रैफिक पुलिस प्रचंड गरमी और चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. अत्यधिक परेशान होने पर वह कभी किसी पेड़ के पास बैठ जाते हैं अथवा किसी घर या दुकान का सहारा लेते हैं. वे इस बात से चिंतित हैं कि अभी गरमी का मौसम शुरू ही हुआ है, लेकिन धूप इतनी तेज है कि पोस्ट पर खड़ा होना मुश्किल हो रहा है. गरमी का मौसम जब चरम पर होगा, तब कैसे ड्यूटी कर पायेंगे. जाड़े का मौसम तो किसी तरह से गुजर गया, लेकिन शेड नहीं रहने से गरमी और बरसात दोनों में परेशानी होगी.
निगम के पेंच में फंस गया पीपीपी मोड में बननेवाला शेड : एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ कंपनी पीपीपी (पब्लिक पुलिस पार्टनरशिप) मोड पर शेड बनाने को तैयार है़ं उस कंपनी ने ट्रैफिक पुलिस के सामने एक शर्त रखी कि उस शेड के ऊपर कंपनी का होर्डिंग लगायेंगे. लेकिन नगर निगम ने उस पर आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी़ नगर निगम का कहना है कि कंपनी वाले होर्डिंग्स के लिए निगम को एक मुश्त राशि देते हैं, शेड पर होर्डिंग्स लगने से वह राशि निगम को नहीं मिल पायेगी़ यातयात विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के लिए शेड बनाने के लिए कहा, तो निगम उस बात काे काफी दिनों से टाल रहा है़.
कहां-कहां नहीं है ट्रैफिक पुलिस के लिए शेड : किशोर गंज चौक, हरमू मुक्ति धाम चौक, हरमू चौक, सेटेलाइट गेट के सामने वाला चौक, एसएसपी आवास के समीप वाला चौक, एटीआइ के आगेवाला चौक (निगम पार्क, सिद्धो कान्हो पार्क जाने वाला चौक), रिम्स चौक, प्लाजा चौक, मिशन चौक (पुरूलिया रोड में चर्च के आगे), अंजुमन प्लाजा के समीप, काली मंदिर चौक, बहुबाजार चौक कोकर चौक, देवेंद्र मांझी चौक, एजी मोड़, दुर्गा सोरेन चौक आदि स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के लिए शेड नहीं बना है़ इन चौक पर हमेशा एक-चार अथवा एक-तीन का बल तैनात रहता है़ ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अपना खाना, पानी या अन्य सामान बाइक या साइकिल में लटका कर रखना पड़ता है़ उनका कहना है कि यदि शेड बना कर दे दिया जायेगा, तो कम-से-कम सामान रखने में अासानी होगी़ चिलचिलाती धूप से कुछ क्षण बचने के लिए भी जगह मिल जायेगी.
निगम के पास ट्रैफिक पुलिस ने शेड बनाने का प्रस्ताव काफी समय पहले दिया है, लेकिन गरमी शुरू होने के बाद भी शेड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है़ इसके लिए ट्रैफिक कॉर्डिनेशन कमेटी की एक-दो दिन में बैठक होगी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस को गरमी से बचाने के लिए विभाग ने छाता, ग्लब्स, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था कर ली है़ शीघ्र ही उसका वितरण कर दिया जायेगा़
संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement