रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने रविवार को तड़के खूंटी थाना के चालम बड़टोली गांव में छापेमारी कर पीएलएफआइ के हार्डकोर सदस्य शंकर मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक ऑटोमेटिक नाइन एमएम (चाइना निर्मित) पिस्टल, 7.62 बोर के 10 जीवित कारतूस, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक वैगनआर कार(नंबर जेएच01बीजे 8302) व नकद 2660 रुपये बरामद किये गये हैं.
कैसे मिली सफलता : एसपी अश्विनी कुमार सिंहा को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ का शंकर मुंडा अवैध हथियार के साथ चालम बड़टोली गांव में घूम रहा है. उसका इरादा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का है. एसपी के द्वारा गठित टीम में एसडीपीओ रणवीर सिंंह, सीआरपीएफ के निरीक्षक अजीत अधिकारी, पुअनि खूंटी राजन कुमार, पुअनि बमबम कुमार सहित सीआरपीएफ के जवान व जिला सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया. पुलिस ने चालम बड़टोली गांव में छापेमारी की.
पुलिस को देख शंकर मुंडा ने भागने की कोशिश की, पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बरामद पिस्टल व वैगनआर कार उसने लेवी की राशि से खरीदी है. पिस्टल उसने अपने चचेरे भाई एवं पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य महादेव मुंडा से ली है. विदित हो कि महादेव मुंडा को पुलिस ने गत 23 दिसंबर को अड़की के पोटो जंगल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया है. पूछताछ में शंकर मुंडा ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी पुलिस को बताये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.